भोपाल। राजधानी भोपाल में शुक्रवार को मध्य प्रदेश बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक आयोजित हुई. जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ''भारतीय जनता पार्टी के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के बहुमूल्य पदाधिकारी हैं, जिससे विपक्षी कांग्रेस वंचित है. हमारे पास बहुत कीमती कार्यकर्ता हैं, उनके (कांग्रेस) पास क्या है? कांग्रेस हमारी बराबरी नहीं कर सकती. मेरे तरकश में कई तीर हैं.
हमारे पास PM मोदी और अनमोल कार्यकर्ता हैं...उनके पास क्या है, CM शिवराज का कांग्रेस पर तंज - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि ''हमारे पास नरेंद्र मोदी हैं और दिन-रात जोश से मेहनत करने वाले देवतुल्य कार्यकर्ता हैं, उनके पास क्या है.'' सीएम ने कहा कि ''मध्यप्रदेश में हम धूमधाम से जीतकर नया इतिहास बनाएंगे.''
विकास कार्यों का खाका तैयार करने के निर्देश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का यह बयान तब आया जब मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ ने असम के प्रसिद्ध कामाख्या मंदिर में पूजा की. उन्होंने कहा कि हमारे पास बहुत कीमती कार्यकर्ता हैं, उनके (कांग्रेस) के पास क्या है? सीएम चौहान ने कहा कि उनकी पार्टी एमपी विधानसभा चुनावों में इतिहास रचेगी और भारी जनादेश के साथ सत्ता बरकरार रखेगी. मुख्यमंत्री शिवराज ने भाजपा विधायकों से जीत सुनिश्चित करने के लिए उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों का खाका तैयार करने को कहा है. बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह और फग्गन सिंह कुलस्ते शामिल हुए.
- कर्ज पर कमलनाथ ने उठाए सवाल, बोले- शिवराज बताएं कर्ज लेने से किसको फायदा हुआ
- कमलनाथ बोले शिवराज ने कर्नाटक में जहां किया प्रचार वहां हारे, बजरंगबली का आशीर्वाद यहां भी मिलेगा
- 2023 में बिजली के सहारे कमलनाथ की नैया लगेगी पार! जानें मिलेगी जीत या होगी हार
- MP Chunav 2023: कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा से CM शिवराज लड़ेंगे विधानसभा चुनाव! ये है BJP की रणनीति
जनता के साथ खड़ी है भाजपा: सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि ''कांग्रेसी कालनेमि हैं, जो रूप बदल-बदलकर आते हैं और जनता को ठगने की कोशिश करते हैं. यह मध्यप्रदेश की धरती है, यहाँ राष्ट्रविरोध की कल्पना करने वालों को किसी भी कीमत पर छोड़ेंगे नहीं. कांग्रेस ने झूठे वादे कर जनता से किया था छल, भाजपा सरकार जनता के साथ हर पल खड़ी है.''