मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM का राहुल गांधी पर निशाना, कांग्रेस के माथे पर है देश के विभाजन का दाग - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने राहुल गांधी के बयान पर जवाबी हमला होला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के माथे पर देश के विभाजन का दाग है.

cm-shivraj-targeted-rahul-gandhi
सीएम ने राहुल गांधी पर निशाना साधा

By

Published : Jan 25, 2021, 4:10 PM IST

Updated : Jan 25, 2021, 4:30 PM IST

भोपाल। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर हमला बोला. सीएम शिवराज ने कहा कि राहुल गांधी भूल गए हैं कि देश का विभाजन कांग्रेस के कारण ही हुआ था. 1962 में चीन ने देश के बड़े भू-भाग पर कब्जा किया था, उस समय भी कांग्रेस की सरकार ही थी, लेकिन आज विश्व का कोई देश भारत की अनदेखी नहीं कर सकता. यह प्रधानमंत्री मोदी की मजबूत नेतृत्व क्षमता का असर है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
शिवराज बोले राहुल गांधी की मानसिक आयु कमराहुल गांधी पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राहुल गांधी की मानसिक आयु बहुत कम है. वह भूल गए हैं कि देश का विभाजन कांग्रेस के कारण ही हुआ था. सन् 1947 में भारत का बंटवारा हुआ. उसका बड़ा कारण कांग्रेस ही थी. 1962 में चीन ने कब्जा किया, उस समय भी कांग्रेस की ही सरकार थी. लेकिन कोई भी देश आज भारत की अनदेखी नहीं कर सकता. प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी बेहतरीन नेतृत्व क्षमता की छाप पूरे विश्व पर छोड़ी है. मुख्यमंत्री शिवराज ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि समझ नहीं आता आखिर कुछ लोगों की मानसिकता कैसी हो गई है. जय श्री राम का नारा सुनते ही चिड़ने लगते हैं, जबकि यह जन-जन की आवाज है.
Last Updated : Jan 25, 2021, 4:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details