CM का राहुल गांधी पर निशाना, कांग्रेस के माथे पर है देश के विभाजन का दाग - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने राहुल गांधी के बयान पर जवाबी हमला होला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के माथे पर देश के विभाजन का दाग है.
सीएम ने राहुल गांधी पर निशाना साधा
भोपाल। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर हमला बोला. सीएम शिवराज ने कहा कि राहुल गांधी भूल गए हैं कि देश का विभाजन कांग्रेस के कारण ही हुआ था. 1962 में चीन ने देश के बड़े भू-भाग पर कब्जा किया था, उस समय भी कांग्रेस की सरकार ही थी, लेकिन आज विश्व का कोई देश भारत की अनदेखी नहीं कर सकता. यह प्रधानमंत्री मोदी की मजबूत नेतृत्व क्षमता का असर है.
Last Updated : Jan 25, 2021, 4:30 PM IST