मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM शिवराज का राहुल गांधी पर निशाना- विदेश जाकर बच्चों की तरह रोते हो, देश की बदनामी करते हो - देश की बदनामी करते हो राहुल गांधी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कांग्रेस सांसद राहुल गाधी के रवैये की कड़ी आलोचना की है. सीएम शिवराज ने कहा कि विदेश में जाकर अपने देश की बदनामी करने में राहुल गांधी को मजा आता है. वहीं, कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने 13 मार्च को घेराव करने के लिए कार्यकर्ताओं से भोपाल आने का आह्वान किया है.

CM Shivraj target Rahul Gandhi
CM शिवराज का राहुल गांधी पर निशाना

By

Published : Mar 9, 2023, 2:02 PM IST

CM शिवराज का राहुल गांधी पर निशाना

भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला किया है. कांग्रेस द्वारा 13 मार्च को राजभवन घेराव किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विदेश में बच्चों जैसे रोते हैं. विदेश में जाकर देश के बारे में वे ऐसी बातें करते हैं कि सिर शर्म से झुक जाए. सीएम शिवराज ने कहा कि राहुल गांधी एक बच्चे की तरह विदेश में जाकर रो रहे हैं. यदि कुछ कहना है तो जनता के बीच जाकर कहिए. सीएम शिवराज ने कहा कि मैं भी 2014 में विदेश गया था. उस समय मुझसे पूछा गया कि पीएम मनमोहन सिंह अंडर अचीवर हैं, तब मेरा जवाब था कि भारत का प्रधानमंत्री अंडर अचीवर नहीं हो सकता. उन्हें याद रखना चाहिए पीएम देश का होता है, किसी पार्टी का नहीं.

कांग्रेस इन मुद्दे को लेकर करेगी घेराव :कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि सीएम ने कहा था कि सरकार किसानों की मिट्टी भी 2100 रुपए क्विंटल में खरीद लेगी, लेकिन अब गेहूं 2100 रुपए में भी नहीं खरीदा जा रहा है. सरकार ने वादा किया था कि खेती को लाभ का धंधा बनाएंगे, लेकिन लागत कई गुना बढ़ गई है. इसलिए सरकार को गेहूं का समर्थन मूल्य 3 हजार रुपए प्रति क्विंटल करना चाहिए. जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि सरकार ने व्यापमं परीक्षा और पीएससी की परीक्षाओं को लेकर कुछ नहीं किया. जीतू पटवारी ने कहा कि ऐसे कई सवालों के जवाब लेने के लिए 13 मार्च को प्रदेश भर से कार्यकर्ताओं, पदाकारियों और जन प्रतिनिधियों को भोपाल आने का आह्वान किया गया है.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

जीतू पटवारी ने लिखा सीएम को पत्र :कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर समर्थन मूल्य 3 हजार रुपए किए जाने की मांग की है. जीतू ने अपने पत्र में लिखा है कि प्रकृति की मार एक बार फिर किसानों पर पड़ी है. बारिश और तेज हवा से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. आशंका है इससे गेहूं की फसल का दाना सिकुड़ जाएगा और चमक भी कम हो जाएगी. इससे बाजार भाव में प्रति क्विंटल 300 से 500 रुपए तक की कमी हो जाएगी. जीतू पटवारी ने कहा कि शिवराज सरकार केवल दिखावे के लिए किसान की बात करती है. इस सरकार को किसानों की फिक्र नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details