भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला है. सीएम ने कहा कि राहुल गांधी को अपनी गलती मानने के स्थान पर न्यायपालिका का ही अपमान कर रहे हैं. बड़ा आसान था कि ओबीसी से मांफी मांग लेते राहुल गांधी, लेकिन कोर्ट के फैसले पर टिप्पणियां की जा रही है. यह लोकतंत्र है, कांग्रेस के नेताओं को न्यायपालिका का अपमान नहीं करना चाहिए. पूरे देश का विश्वास और भरोसा न्यायपालिका पर है. सीएम ने कहा कि वे एक तरफ कोर्ट में जाते हैं, दूसरी तरफ कोर्ट के बारे में भी ऊटपटांग बोलते हैं. उधर सीएम ने सूडान में फंसे भोपाल के युवक को लेकर कहा कि इस संबंध में भारत सरकार के संपर्क में है.
आखिर सच कौन बोल रहा है: उधर दिग्विजय सिंह और कमलनाथ द्वारा संगठन कमजोर, बूथ मजबूत के बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा कि मुझे यह समझ नहीं आ रहा है कि भावी मुख्यमंत्री अवश्यंभावी मुख्यमंत्री सब हो रहे हैं, लेकिन कह रहे हैं कि संगठन कमजोर है. एक कहते हैं बूथ मजबूत है. अब कमलनाथ या दिग्विजय कौन सही बोल रहे हैं, यह दोनों मिलकर फैसला कर ले.