मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में वोटों के ध्रुवीकरण पर CM शिवराज का कमलनाथ पर हमला, बोले- प्रदेश में दंगे कराना चाहती है कांग्रेस

मध्यप्रदेश में कांग्रेस और कमलनाथ के रोजा इफ्तारी में दिए बयान पर सीएम शिवराज ने निशाना साधा है. सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में दंगे भड़काना चाहती है.

CM Shivraj
सीएम शिवराज

By

Published : Apr 7, 2023, 8:59 PM IST

सीएम शिवराज का कमलनाथ पर हमला

भोपाल।मध्य प्रदेश को शांति का टापू कहा जाता है लेकिन चुनाव के पहले वोटों के ध्रुवीकरण के लिए बीजेपी हो या फिर कांग्रेस दोनों ही एड़ी चोटी का जोर लगा देती है. कुछ ऐसा ही एक वीडियो पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का वायरल हो रहा है. जिसमें वे कह रहे हैं कि मुसलमानों के क्षेत्र में कांग्रेस को 90 प्रतिशत वोट क्यों नहीं मिलते. इस वीडियो के वायरल होने के बाद बीजेपी कमलनाथ पर तुष्टीकरण का आरोप लगा रही है, तो वहीं सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने तो कह दिया कि कांग्रेस दंगे भड़काना चाहती है.

कांग्रेस पर भड़के सीएम: सीएम शिवराज सिंह ने कहा की आपने देखा रामनवमी या हनुमान जयंती पूरे प्रदेश में ना केवल शांति बल्कि सौहार्द और सद्भाव के साथ मनाई गई. कांग्रेस को ये रास नहीं आ रहा है. कांग्रेस चाहती है कि मध्यप्रदेश शांति का टापू ना रहे, यहां दंगे, फसाद हों. मुझे तो आश्चर्य होता है कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता, पूर्व मुख्यमंत्री जब 2018 में मुख्यमंत्री नहीं थे, चुनाव के पहले तब भी ये कह रहे थे और जोर-जोर से कह रहे थे कि मुसलमानों के पोलिंग बूथ पर 90% वोट क्यों नहीं डलते, वोट डलवाओ नहीं तो नुकसान हो जाएगा. उस समय का वीडियो दुनिया ने देखा है कि वो केवल वोट बैंक मानकर के काम करते हैं. क्या वोट के लिए लोगों को भड़काया जाएगा.

राजनीति से जुड़ी कुछ खबरें यहां पढ़ें

कांग्रेस को शांति और सद्भाव पसंद नहीं: सीएम शिवराज ने कहा कि अभी बुधवार की घटना है, कमलनाथ रोजा इफ्तार के समय कह रहे हैं इस साल प्रदेश में दंगे भड़क रहे हैं. सीएम ने सवाल किया कि प्रदेश में कहां दंगे भड़क रहे हैं. कांग्रेस वोटों की भूख में इतना पागल हो गए हैं कि मध्यप्रदेश को अशांति और वैमनस्यता में झोंकना चाहते हैं. सीएम ने आरोप लगाया कि जब कोविड था, तब भी ये शवों को देखकर प्रसन्न होते थे. ये राजनीति की स्तर हीनता मध्यप्रदेश का भला नहीं करेगी. जबकि रामनवमी और हनुमान जयंती पर भी हमारे मुस्लिम भाइयों ने भी कई जगहों पर पुष्पों की वर्षा, यही सद्भाव कांग्रेस को ठीक नहीं लग रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details