भोपाल। खत्म होते अप्रैल महीने के बाद भी एमपी में गर्मी ने भले अपने तेवर ना दिखाए हों, लेकिन सरकार गर्मी और लू के साथ पेयजल संकट से निपटने एक्टिव मोड पर अभी से आ गई है. सरकार की ओर से जारी हुई एडवाइजरी में गर्मी के साथ आने वाली पेयजल संकट समेत दूसरी चुनौतियों से निपटने विभागों को भी निर्देशित किया गया है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस संबंध में बैठक लेकर स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि गर्मी में पेयजल के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए.
गर्मी से निपटने सरकार की तैयारी:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गर्मी से निपटने की तैयारियों को लेकर बैठक ली, जिसमें खास तौर पर स्वास्थ्य विभाग और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को खास इंतजाम करने को कहा गया है. इसके अलावा स्कूल शिक्षा विभाग परिवहन वन विभाग पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से भी गर्मी के मौसम की चुनौतियों से निपटने कार्ययोजना बनाने को लेकर कहा गया है.