भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के सख्त तेवरों से अधिकारियों में हड़कंप है. जब सुबह अधिकारी सोकर नहीं उठते, उस समय सीएम शिवराज बैठक लेने लगे हैं. गुरुवार को भी सुबह साढ़े छह बजे सीएम शिवराज ने अधिकारियों की बैठक लेकर पेयजल, प्रधानमंत्री आवास योजना समेत जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए. लॉ एंड ऑर्डर पर भी महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए. इस दौरान सीएम जब अधिकारियों से ऑनलाइन कॉन्फ्रेंसिग रहे थे तब बुरहानपुर के कलेक्टर उनकी बात पर ध्यान नहीं दे रहे थे. इसे लेकर मुख्यमंत्री ने उन्हें फटकार लगाई.
कानून व्यवस्था पर अधिकारियों की क्लास: मध्य प्रदेश के कई हिस्सों मे सांप्रदायिक सौहाद्र्र पर आ रही आंच के साथ अपराधियों और पेयजल जैसी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के तेवर सख्त हैं. गुरुवार की सुबह साढ़े छह बजे उन्होंने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए जबलपुर संभाग और सिवनी के अधिकारियों की वर्चुअल बैठक की. मुख्यमंत्री चौहान ने वर्चुअल बैठक में अधिकारियों से कहा कि सामाजिक सौहाद्र्र बनाए रखना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. सामाजिक ताने-बाने से छेड़छाड़ करने वालों, समुदायों में दूरियां पैदा करने वालों और अशांति फैलाने वालों पर नजर रखी जाए. ऐसी गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए.
पीएम आवास की जानकारी मांगी :नाम जुड़वाने के लिए कोई पैसा मांगता है तो उस पर कार्यवाई करो. प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ियों को लेकर सीएम ने सख्त निर्देश दिए हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना की क्या स्थिति है ? ध्यान रखें कोई हितग्राही छूटे नहीं. सीईओ जिला पंचायत आप फील्ड में जाते हैं, आपने मकान देखे कि कैसे बन रहे हैं? आपके यहां नीचे लोग पैसे तो नहीं खा रहे हैं? कलेक्टर भी ध्यान रखें कि मुझे नाम जुड़वाने के नाम पर पैसे लेने की शिकायतें मिली हैं. सीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कोई गड़बड़ी कर रहा है तो उसके खिलाफ कार्यवाई करो. यदि शिकायत आई तो मैं इसे गंभीरता से लूंगा.