भोपाल। मध्य प्रदेश में अमानक स्तर के दूध की सप्लाई एक बार फिर मिलने लगी है, इसको देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने नकली दूध के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा किसान मंच के पदाधिकारियों से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पटवारियों और राजस्व निरीक्षकों को अब गृह तहसील में नियुक्त नहीं किया जाएगा. साथ ही सहकारी संस्थाओं की गंभीर शिकायतों की जांच अब प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कराई जाएगी, ताकि ऐसे मामलों में प्रभावी कार्रवाई की जा सके.
ट्रांसफार्मर जलें, तो अधिक क्षमता के ट्रांसफार्मर लगाएं
मंत्रालय में किसान मंच के पदाधिकारियों से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हक त्याग के संबंध में राजस्व विभाग और पंजीयक विभाग परस्पर समन्वय से स्पष्ट व्यवस्था स्थापित करें. सीमांकन के लिए मशीनें बढ़ाई जाएंगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि जले ट्रांसफार्मर की जगह अधिक क्षमता के ट्रांसफार्मर लगाए जाएं, ताकि बार-बार लोड बढ़ने की समस्या दूर हो सके. बिजली संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिए सब स्टेशन स्तर पर शिकायत निवारण शिविर आयोजित किए जाएं.
मध्य प्रदेश में गर्माई 'नाम' की सियासत, बीजेपी-कांग्रेस आमने सामने, स्टेशन और अस्पतालों का नाम बदलना गंगा-जमुनी तहजीब को बिगाड़ने की कोशिश
गंभीर शिकायतों की जांच अब प्रशासनिक अधिकारी करेंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की मंडियों में मानक परीक्षा मशीनें लगाई जाएंगी. लहसुन, प्याज की सफाई में लगी महिलाओं को हम्मालों को मिलने वाली सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. सहकारी संस्थाओं की गंभीर शिकायतों की जांच अब प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कराई जाएगी. सीएम ने निर्देश दिए कि रजिस्ट्री होते ही नामांतरण दस्तावेज उपलब्ध कराये जाएं. पटवारी ही कंप्यूटर रिकार्ड में दर्ज करें इसकी जवाबदारी निश्चित की जाए. पहाड़ों पर गिट्टी खनन की परमिशन ऐसे स्थान पर दी जाए जहां पर खनन के पश्चात उसका उपयोग जल संग्रह के लिए हो सके.सहकारी संस्थाओं के समस्त कार्य व्यवहार कंप्यूटरीकृत करके पारदर्शिता लागू की जाएगी.
संबल योजना के तहत गर्भवती महिला को मिलेगं 16 हजार रुपए
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक और घोषणा की है. इसके तहत संबल योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को कुल 16 हजार की राशि दी जाएगी. इसमें 4 हजार रुपए की राशि गर्भावस्था के दौरान और 12 हजार की राशि डिलीवरी के बाद दी जाएगी.