भोपाल।राजधानी के सुभाष स्कूल परिसर में अनुगूंज कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 40 स्कूलों के 700 से भी अधिक बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति देखकर देख कर समा बांध दिया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पत्नी साधना सिंह के साथ पहुंचे. कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार भी मौजूद रहे, इस दौरान शिवराज ने सबसे पहले बच्चों द्वारा लगाई गई चित्र प्रदर्शन का अवलोकन किया. इसके बाद सीएम ने कहा कि, "इन चित्रों को देखकर ऐसा लग रहा है कि, बच्चों ने अच्छे-अच्छे कारीगरों को फेल कर दिया. मैं प्रदर्शनी देखकर बहुत खुश हुआ, बच्चो में कला छुपी हुई है. हम शिक्षा को बेहतर करने कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, 50 हज़ार शिक्षकों की भर्ती (50 thousand teachers recruitment in MP) हम करने वाले हैं और अब 75℅ से ज़्यादा नम्बर लाने वाले बच्चों की आगे की पढ़ाई का खर्च उनका मामा(शिवराज) उठाएगा."
3 साल में सीएम राइज स्कूल:शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री ने कहा कि,"तुम में से हर एक बड़ा से बड़ा काम कर सकता है, बच्चों को क्षमता को प्रकट करने का मौका मिलना चाहिए बस. बच्चों की प्रतिभा को प्रकट करना शिक्षा का उद्देश्य ओर शिक्षक का धर्म है, सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूलों को मात दें. मैं वो दिन देखना चाहता हूं, जब लोग प्राइवेट स्कूलों से निकालकर बच्चों को सरकारी स्कूलों में एडमिशन कराएं. आने वाले 3 साल में हम सीएम राइज स्कूल को ऐसा स्कूल बनाएंगे की प्राइवेट स्कूल की जगह माता-पिता इन सरकारी स्कूलों में बच्चों का एडमिशन कराएंगे."