मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में कोरोना की तीसरी लहर का खौफ, सीएम शिवराज ने शुरू की मेगा बैठकें

कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संबंधित विभाग के मंत्री और अधिकारियों के साथ लगातार बैठ ले रहे हैं. ताकि समय रहते इससे बचा जा सके और सभी जरूर उपाय पहले की कर लिए जाएं.

CM Shivraj mega meetings
सीएम शिवराज की बैठक

By

Published : Jul 3, 2021, 10:43 AM IST

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में अलग-अलग बैठ ली. बैठक के दौरान मंत्रालय में मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन में आत्मनिर्भरता संबंधी मंत्री समूह ने अपना प्रेजेंटेशन दिया. दरअसल, उज्जैन और ग्वालियर में ऑक्सीजन निर्माण इकाइयां लगाई जा रही हैं. ऐसे में जिन जिलों में एएसयू नहीं है वहां एएस यू लगाए जाने की योजना है.

लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट
बता दें कि भोपाल, सागर और इंदौर में 200-200 टन के ऑक्सीजन स्टोरेज टैंक लगाए जाने हैं. ऐसे में एएसयू की क्षमता और गुणवत्ता के ऑडिट और मॉनिटरिंग की व्यवस्था की जा रही है. इसके अलावा 230 जिला अस्पतालों में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं.

सीएम ने की कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक
प्रदेश में अनलॉक के बाद कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. यहां पहले संक्रमित मामलों की संख्या 33 थी. जो अब 38 से 40 और बीते 24 घंटे में 43 रिपोर्ट की गई है. ऐसे में सीएम शिवराज ने कोविड अनुरूप व्यवहार के लिए कड़ाई से पालन कराया जाने की बात कही. सीएम ने कहा कि पॉजिटिव मामलों को देखते हुए कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जाए और माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जाए, किल कोरोना जारी रखा जाए.

भोपाल, जबलपुर, इंदौर और बैतूल जिलों की समीक्षा
दरअसल, इंदौर जिले की समीक्षा में पाया गया कि दूसरे राज्यों से आए हुए लोगों के चलते यहां संक्रमण बढा है. वहीं, भोपाल में प्रतिदिन पांच मामले रह गए थे, जो 30 जुलाई को बढ़कर 10 हो गए थे. जबलपुर में भी पॉजिटिव केसेस की संख्या 0 हो गई थी, लेकिन बीते 24 घंटे 5 नए मामले दर्ज किए गए हैं. ऐसे में सीएम ने एक बार फिर टेस्टिंग पर जोर देने की बात कही है. प्रदेश में तीसरी लहर को देखते हुए मुख्यमंत्री संबंधित विभाग के मंत्री और अधिकारियों के साथ लगातार बैठ ले रहे हैं. मंत्रालय में शुक्रवार 3 बजे से यह बैठकर शुरू हुई और शाम 6 बजे तक चली.

MP Vaccination Mega Campaign: दूसरे चरण में आज लगेगी Covaxin की दूसरी डोज

एमपी में 1 जुलाई तक 2 करोड़ से अधिक को लगे टीके
वहीं दूसरी ओरएमपी में 21 जून से वैक्सीनेशन के लिए महाअभियान चलाया गया था. इस दिन राज्य में करीब 17 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी. महाअभियान के दौरान 50 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया. एमपी में अब तक 2 करोड़ से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. महाअभियान के दूसरे चरण में 1 जुलाई को भी मध्य प्रदेश में 9 लाख से अधिक लोगों को टीके लगे थे, जबकि शुक्रवार के दिन टीके नहीं लगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details