मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम शिवराज ने मांगी प्रदेश में सक्रिय माफिया की लिस्ट, कहा- किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा - Chief Minister Shivraj Singh Chauhan

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लॉ एंड ऑर्डर की बैठक में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से प्रदेश में सक्रिय माफियाओं की सूची मांगी है. बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि माफियाओं और अपराधियों को संरक्षण देने वालों को भी छोड़ा नहीं जाएगा.

shivraj
शिवराज

By

Published : Jul 20, 2020, 8:30 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के कलेक्टर एसपी और आईजी के साथ बैठक की. मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन की मंशा साफ है कि प्रदेश को अपराध मुक्त बनाना है. सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में सक्रिय माफियाओं अपराधियों की सूची बनाइये और उनके खिलाफ कार्रवाई कीजिए.

सीएम शिवराज ने मांगी प्रदेश में सक्रिय माफियाओं की लिस्ट

मुख्यमंत्री शिवराज ने साफ कर दिया कि कई बार नीचे के लोग मिले रहते हैं और आपस में मिलजुल कर खाते पीते रहते हैं, ऐसा बिल्कुल भी नहीं चलेगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि विभाग में भी यदि किसी ने ऐसे लोगों की मदद की तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

मुख्यमंत्री ने कहा गुना जैसी घटना फिर ना हो

मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में सक्रिय रेत माफिया, ड्रग माफिया, संपत्ति हड़पने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. गरीबों को संरक्षण और अपराधियों पर लगाम सरकार की प्राथमिकता है. बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ करने वाले अपराधियों को बेनकाब कर उन्हें सजा दिलाई जाए. साथ ही देह व्यापार और छेड़खानी जैसे अपराध करने वालों को चिन्हित कर उन पर सख्त कार्रवाई की जाए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जमीन माफियाओं पर कार्रवाई के नाम पर गुना जैसी घटना नहीं होनी चाहिए.

बड़े बदमाशों के अवैध निर्माण तोड़े जाएं

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल पुलिस द्वारा प्यारे मियां पर की गई कार्रवाई की तारीफ की. उन्होंने कहा कि ऐसी कार्रवाई सभी जगह होनी चाहिए, जो भी बड़े अपराधी और जिला बदर बदमाश हैं, उनके अवैध निर्माण तोड़े जाएं. ऐसे बदमाशों को चिन्हित कर उन्हें सबक सिखाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details