मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आरोप-प्रत्यारोप में कूंदे CM के बेटे कार्तिकेय, लिखा-हनुमानजी माता-पिता को बुरी नजर से बचाएं - सीएम के बेटे कार्तिकेय का कांग्रेस को जवाब

मध्यप्रदेश में इस बार के विधानसभा चुनाव में नेताओं के साथ शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय भी मुखर होते नजर आ रहे हैं. कार्तिकेय ने कांग्रेस के ट्वीट पर निशाना साधते हुए फटकार लगाई है.

Kartikeya Singh Chauhan
कार्तिकेय सिंह चौहान

By

Published : May 21, 2023, 10:45 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान ने कांग्रेस द्वारा पिछले दिनों मां साधना सिंह और पिता शिवराज को लेकर की गई टिप्पणी पर पलटवार किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा है कि कांग्रेस रिश्तों की पवित्रता और प्रेम को नहीं समझती. कांग्रेस ने सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा उनकी शादी की सालगिरह पर पोस्ट किए गए वीडियो पर तंज कसा था.

कार्तिकेय बोले कांग्रेस प्रेम नहीं समझती: कार्तिकेय सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि मेरी मां 32 साल से पिताजी के पीछे उनकी ताकत बनकर खड़ी रहीं. सुख और दुख में उनका संबल बनीं, लेकिन कांग्रेस रिश्तों की पवित्रता नहीं समझती. वो हर बात में राजनीति देखती है. आखिर करें भी क्यों न. चरित्र शब्द की समझ कांग्रेस के नेताओं को कम है. जनता की सेवा पिताजी के लिए पहला कर्तव्य है. परिवार के लिए उन्हें कम समय मिलता है और ऐसे कुछ पल वे कभी-कभी साझा करते हैं, लेकिन कांग्रेस कितनी गिरी हुई है कि राजनीतिक फायदे के लिए उसे भी निशाना बना रही है. बजरंग बली मेरे माता-पिता के इन खूबसूरत पलों को बुरी नजर से बचाएं.

  1. पूर्व CM उमा भारती की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती, बोलीं- मुझे भूलना मत
  2. राजनीति में सब माफ! हेलमेट पहनना भूले VD शर्मा, यातायात नियमों की BJP नेताओं ने जमकर उड़ाई धज्जियां
  3. ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस पर निशाना, बोले- जो 20 साल तक नहीं कर पाया, वो 3 साल में BJP में शामिल होकर किया

कांग्रेस ने यह किया था ट्वीट: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपनी शादी की सालगिरह पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडिया में सीएम शिवराज सिंह चौहान के पास साधना सिंह बैठकर सिलबट्टे पर कुल पीसते दिखाई दे रही है. पास ही कुछ और महिलाएं भी बैठी हैं, जो चूल्हे पर रोटी बना रही हैं. कांग्रेस ने इसको लेकर तंज कसते हुए लिखा था कि कुछ समय बाद प्रदेश में कमलनाथ की सरकार आने वाली है, जिनकी सरकार में 500 रुपए में सिलेंडर मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details