भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री निवास में परिवार के साथ गोवर्धन पूजा की. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने गौशाला में गायों की सेवा की और बछिया को दुलार दिए. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि गाय की पूजा धार्मिक अनुष्ठान के जियो और जीने दो का मंत्र है. वहीं संभावना जताई जा रही है कि आने वाली 22 नवम्बर को सीएम शिवराज गोपा अष्टमी का पर्व आगर जिले में स्थित गौ अभ्यारण में मनाएंगे.
मुख्यमंत्री बोले गोवर्धन पूजा के साथ पर्यावरण बचाने का संकल्प लें
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण मानवता की महान सेवा होगी. इसकी रक्षा के लिए संकल्प भाव से प्रयास करें. ऐसा कोई काम न करें जिससे आने वाली पीढ़ियों को कोई समस्या हो. गोवर्धन पूजन के साथ पर्यावरण को बचाने का प्रण लें और साल में कम से कम एक पेड़ जरूर लगाएं. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में लगातार गौशाला बनाई जा रही है. गौ सेवा के लिए जो भी काम कर सकते हैं वह किए जाएंगे.