मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

3 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, सीएम ने कहा-कोरोना को करेंगे परास्त

कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए लॉकडाउन की समय सीमा 3 मई तक बढ़ाए जाने का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वागत किया है. साथ ही कहा है कि हम मध्यप्रदेश के लोग इसे सफल बनाने के लिए संकल्पित हैं.

CM Shivraj Singh welcomed the extended lockdown till 3 May in-bhopal
सीएम शिवराज सिंह ने 3 मई तक बढ़ाए गए लॉकडाउन का किया स्वागत

By

Published : Apr 14, 2020, 1:10 PM IST

Updated : Apr 14, 2020, 7:04 PM IST

भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम कोरोना से युद्ध जीतेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश में 3 मई तक लॉक डाउन जारी रहेगा.

सीएम शिवराज सिंह ने 3 मई तक बढ़ाए गए लॉकडाउन का किया स्वागत

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत की करोड़ों जनता के हृदय के हार हैं. वे दृढ़ इच्छाशक्ति वाले व्यक्ति तथा दूरदर्शी नेता हैं. प्रधानमंत्री ने आज फिर सारे देश का मार्गदर्शन किया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सारे देश और मध्यप्रदेश को उन्होंने कोरोना को परास्त करने के लिए जो रास्ता दिखाया है, दिशा दिखाई है, उसी पर चलकर हम निश्चित रूप से जल्दी ही कोरोना को परास्त करेंगे.

प्रधानमंत्री के आव्हान का अक्षरश: पालन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान का हम अक्षरशःपालन करेंगे क्योंकि कोरोना के संक्रमण को रोककर उसे समाप्त करने का यही सर्वोत्तम उपाय है।

गाइड लाइन घोषित करेंगे 15 अप्रैल को

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 3 मई तक जारी रहने वाले लॉक डाउन की 15 अप्रैल को विस्तार से गाइडलाइन घोषित की जाएगी. उन्होने कहा कि घोषित की जा रही गाइड लाइन के आधार पर मध्यप्रदेश में कार्य होंगे.

Last Updated : Apr 14, 2020, 7:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details