मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संबल योजना के हितग्राहियों के खातों में सीएम शिवराज ट्रांसफर की 80 करोड़ की राशि - मध्यप्रदेश उपचुनाव

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबल योजना के 22 जिलों के 3700 हितग्राहियों के खाते में 80 करोड़ रुपए की अनुग्रह सहायता राशि ऑनलाइन अंतरित की है.

Chief Minister Shivraj Singh Chauhan
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Sep 23, 2020, 1:59 PM IST

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर प्रदेश में गरीब कल्याण सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबल योजना के 22 जिलों के 3700 हितग्राहियों के खाते में 80 करोड़ रुपए की अनुग्रह सहायता राशि ऑनलाइन अंतरित की है. भोपाल के मिंटों हॉल में आयोजित इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम के प्रथम चरण में 22 जिलों के 308 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. संबल योजना की राशि अंतरित करने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हितग्राहियों से संवाद भी किया.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि कोरोना काल में जो मजदूर लौटे हैं, उन्हें भी संबल योजना से जोड़ा जाएगा. साथ ही कांग्रेस द्वारा बंद की गई कन्यादान योजना को लेकर सीएम ने कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा है. सीएम ने कहा, असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को भी श्रम कल्याण कर्मकार मंडल का लाभ दिया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबल योजना के कार्यक्रम में इसकी घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details