मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राज्यपाल लालजी टंडन की तबीयत नाजुक, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने परिजनों से की बात - CM Shivraj Singh Chauhan

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल लालजी टंडन के परिजनों से बात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली है. बताया जा रहा है कि, फिलहाल उनकी तबीयत नाजुक है. उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है.

File photo
फाइल फोटो

By

Published : Jun 15, 2020, 10:24 PM IST

भोपाल।राज्यपाल लालजी टंडन की हालत नाजुक बताई जा रही है. उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. 85 वर्षीय लालजी टंडन छुट्टी पर अपने गृह नगर लखनऊ में थे, जहां शुक्रवार देर रात उनकी तबीयत खराब हो गई थी, उन्हें मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल लालजी टंडन के परिजनों से बात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली.

सीएम शिवराज ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'राज्यपाल श्री लालजी टंडन जी अस्वस्थ हैं. मैंने उनके परिवार के सदस्यों से बात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली है. मैं सतत परिवार के संपर्क में हूं. मैं पूरे प्रदेशवासियों के साथ उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'

चार दिन पहले बिगड़ी थी तबीयत

राज्यपाल लालजी टंडन को बुखार, यूरिन प्रॉब्लम और सांस लेने में भी दिक्कत महसूस हुई थी. जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जांच में यूरेनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन की बात सामने आई थी. ऐसे में एंटी बॉयोटिक की डोज उन्हें दिया गया, साथ ही लिवर की जांच भी की गई. जिसके बाद सामने आया कि, उनके पेट में रक्त स्राव होने लगा है. ये रक्त पेट में इकट्ठा हो रहा था, लिहाजा डॉक्टर्स ने ऑपरेशन कर रक्त साफ कर ब्लीडिंग बंद की. इसके बाद उन्हें दोबारा आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details