भोपाल।राज्यपाल लालजी टंडन की हालत नाजुक बताई जा रही है. उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. 85 वर्षीय लालजी टंडन छुट्टी पर अपने गृह नगर लखनऊ में थे, जहां शुक्रवार देर रात उनकी तबीयत खराब हो गई थी, उन्हें मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल लालजी टंडन के परिजनों से बात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली.
सीएम शिवराज ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'राज्यपाल श्री लालजी टंडन जी अस्वस्थ हैं. मैंने उनके परिवार के सदस्यों से बात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली है. मैं सतत परिवार के संपर्क में हूं. मैं पूरे प्रदेशवासियों के साथ उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'