मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Controversy India VS Bharat: सीएम शिवराज बोले- 'भारत हमेशा से था है और रहेगा', मध्य प्रदेश में दोबारा सत्ता में आएगी भाजपा - Controversy Over India VS Bharat

Controversy Over India VS Bharat: संसद के विशेष सत्र में इंडिया और भारत नाम पर विवाद छिड़ा हुआ है, इस पर सीएम शिवराज ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ''भारत हमेशा से था है और रहेगा.'' वहीं नीमच में भाजपा की यात्रा पर हुए पथराव की घटना की निंदा की है.

CM Shivraj reached Indore
इंदौर पहुंचे सीएम शिवराज

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 6, 2023, 1:55 PM IST

Updated : Sep 6, 2023, 2:29 PM IST

इंडिया वर्सेस भारत पर बोले सीएम शिवराज

इंदौर। खंडवा में निकलने वाली जन आशीर्वाद यात्रा में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर पहुंचे. इंदौर एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा करते हुए इंडिया और भारत पर छिड़े नए विवाद पर सीएम शिवराज ने बयान देते हुए कहा कि ''भारत हमेशा से था है और रहेगा.'' साथ ही नीमच में हुए घटनाक्रम को लेकर उन्होंने कांग्रेस को जमकर आड़े हाथों लिया है.

भारत हमेशा रहेगा: G20 शिखर सम्मेलन के निमंत्रण कार्डों पर 'इंडिया' की जगह 'भारत' का उल्लेख किए जाने को लेकर विवाद जारी है. जी-20 सम्मेलन के सिलसिले में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेजे गए निमंत्रण पत्र में उन्हें 'प्रेसीडेंट ऑफ भारत' लिखा गया था. इस पर विपक्ष लगातार इस पर हमलावर है, विपक्ष का आरोप है कि ''केंद्र सरकार इंडिया शब्द का इस्तेमाल बंद करना चाह रही है.'' वहीं, सीएम शिवराज ने कहा कि ''भारत तो हमेशा से था, हमेशा है और हमेशा रहेगा.''

जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने इंदौर पहुंचे सीएम: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बाकी है. जिसके चलते मध्य प्रदेश में बीजेपी के द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. यात्रा में केंद्रीय मंत्री सहित मुख्यमंत्री लगातार शिरकत कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज बुधवार को खंडवा में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने के लिए आ रहे हैं. लेकिन उसके पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर आए और इंदौर से खंडवा के लिए रवाना हुए.

बौखला गई है कांग्रेस:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस को जमकर आड़े हाथों लिया. बता दें कि नीमच में जन आशीर्वाद यात्रा पर कुछ लोगों ने पत्थरबाजी कर दी थी. उसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ''कांग्रेस बौखला गई है और जिस तरह से वह हथकंडे अपना रही है उसे सफलता नहीं मिलेगी. इस बार के विधानसभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी बहुमत से अपनी सरकार बनाएगी.''

Also Read:

दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई: सीएम ने कहा ''इस पूरे मामले की जांच के लिए हमने निर्देश दे दिए हैं और प्रारंभिक तौर पर नीमच पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया है. मामले की निरपक्ष जांच की जा रही है. जिन लोगों ने भी मध्य प्रदेश का माहौल खराब करने की कोशिश की है उनके खिलाफ प्रशासन सख्त करवाई करेगा.''

Last Updated : Sep 6, 2023, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details