भोपाल। बुधवार को राजधानी में आयोजित हुए रोजगार उत्सव में CM शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से देसी(लोकल) प्रोडक्ट को प्राथमिकता देने की अपील की है. मिंटो हॉल में आयोजित रोजगार उत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए CM शिवराज ने बताया कि पिछले एक साल में प्रदेश में 20 नए उद्योग लगे हैं, जिसके जरिए प्रदेश में चार हजार लोगों को रोजगार प्राप्त हुआ है. CM शिवराज ने कहा कि रोजगार मेलों के जरिए प्रदेश में 1 लाख 44 हजार लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है. सरकार की कोशिश हर साल एक लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कई स्व-सहायता समूह बेहतर प्रोडक्ट बना रहे हैं. लोग चीन के प्रोडक्ट के स्थान पर देसी उत्पाद को प्राथमिकता दें.
सरकार सभी क्षेत्रों में तलाश रही रोजगार की संभावनाएं
CM शिवराज ने कहा कि बिना रोजगार के जिंदगी नहीं चल सकती. व्यक्ति तभी आत्मनिर्भर हो सकता है, जब उसके पास रोजगार हो. सरकार का पूरा फोकस सिर्फ रोजगार उपलब्ध कराने के लिए है. सरकारी विभागों से भर्तियों पर रोक हटा दी गई है. पांच विभागों में भर्तियां की जा रही हैं, लेकिन उसकी सीमा है. प्रदेश में 60 हजार करोड़ रुपए सिर्फ पेंशन और सैलरी में जाता है. सिर्फ सरकारी विभागों में रोजगार नहीं मिल सकता है. इसलिए दूसरे क्षेत्रों में भी संभावनाएं तलाशी जा रही हैं.
एक साल में 4 हजार को मिला रोजगार
CM शिवराज ने कहा आर्थिक गतिविधियों के लिए प्रदेश में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी. अटल एक्सप्रेस वे और नर्मदा एक्सप्रेस वे बनाया जा रहा है, जिसके दोनों ओर इंडस्ट्रियल क्षेत्र विकसित किए जाएंगे. प्रदेश में इस साल 20 उद्योगों ने काम शुरु किया है, जिससे 4000 युवाओं को रोजगार मिला है. सरकार का फोकस ऐसे उद्योगों की तरफ है जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार ज्यादा मिले. प्रदेश में ग्लोबल स्किल पार्क बनाया जा रहा है, जिससे पहले साल 6000 और अगले साल 10 हजार युवाओं को ट्रेनिंग दिलाई जाएगी. उससे वे देश-विदेश के किसी भी कंपनी में बेहतर काम कर सकेंगे. प्रदेश के युवाओं को हुनरमंद बनाया जाएगा.