भोपाल|प्रदेश में 15 महीनों के बाद फिर से सत्ता में लौटी शिवराज सरकार काफी बदली हुई नजर आ रही है और इस कार्यकाल के दौरान किसानों पर सरकार विशेष ध्यान दे रही है. यही वजह है कि, कोरोना संकट की विषम परिस्थितियों में भी सरकार किसानों को खुश करने में कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहती है. राज्य सरकार के द्वारा किसानों के बैंक खातों में फसल बीमा की राशि भी ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी गई है. ऐसी विषम परिस्थितियों में किसानों के लिए यह अभी तक की सबसे बड़ी सहायता है, जो राज्य सरकार की ओर से की गई है, ये कुल राशि 2,981.24 करोड़ रुपए है. इस राशि को सीएम शिवराज सिंह चौहान के द्वारा ही प्रदेश के 15 लाख किसानों के बैंक खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर किया गया है. वहीं एक बार फिर किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज पर ऋण उपलब्ध होना पुनः प्रारंभ कर दिया गया है.
किसानों को नाराज नहीं करना चाहते सीएम
बता दें कि, वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने किसानों के कर्ज माफी का वचन दिया था और इसी के चलते कांग्रेस 15 वर्षों के बाद सत्ता में काबिज हुई थी, हालांकि सिंधिया की नाराजगी के बाद 15 महीने बाद ही ये सरकार प्रदेश की सत्ता से बाहर हो गई और एक बार फिर से बीजेपी की सरकार प्रदेश में बन गई है. अब ऐसी स्थिति में शिवराज सरकार किसानों को नाराज नहीं करना चाहती है, क्योंकि 5 माह बाद प्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी होना है.
फसल बीमा राशि का भुगतान
सीएम शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि, खरीफ 2018 और रबी 2018-19 की फसल बीमा राशि का प्रीमियम किसानों ने तो जमा करवा दिया था, लेकिन पूर्व सरकार ने राज्यांश जमा नहीं कराया था, जिसके कारण किसानों को फसल बीमा के लाभ से वंचित होना पड़ा था. हमारी सरकार ने आते ही सबसे पहले राज्य का हिस्सा 22 सौ करोड़ रुपए का प्रीमियम जमा करवाया है, इस कारण ही प्रदेश के 15 लाख किसानों को फसल बीमा की राशि प्राप्त हो रही है.