मध्य प्रदेश

madhya pradesh

कारगिल विजय दिवस: CM शिवराज सिंह ने शहीदों को ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

By

Published : Jul 26, 2020, 10:01 AM IST

कारगिल विजय दिवस की 21वीं वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी है.

Chief Minister Shivraj Singh Chauhan
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

भोपाल।कारगिल विजय दिवस की 21वीं वर्षगांठ पर पूरा देश शहीदों को नमन कर रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने श्रीकृष्ण सरल की कविता लिखते हुए कहा कि 'मैं अमर शहीदों का चारण, उनके गुण गाया करता हूं, जो कर्ज राष्ट्र ने खाया है, मैं उसे चुकाया करता हूं'. ये कारगिल विजय दिवस देश के जांबाज सपूतों के साहस, पराक्रम और बलिदान का प्रतिफल है. रणबांकुरों को देश का सलाम!

प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्विटर पर लिखा कि '21 साल पहले आज के ही दिन हमारे वीर सैनिकों ने कारगिल में पाकिस्तानी घुसपैठियों को बुरी तरह परास्त कर भारत माता के सम्मान की रक्षा की थी. मैं सभी वीर सपूतों के अदम्य साहस, शौर्य और बलिदान को हृदय से नमन कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. जय हिंद, जय भारत.'

वहीं बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट किया कि 'अपने अदम्य साहस और वीरता से कारगिल में तिरंगे की आन-बान-शान बरकरार रखने वाले वीर सैनिकों को कोटि कोटि नमन.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details