भोपाल। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आज 120वीं जयंती है. इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत अन्य दिग्गज नेताओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. सीएम ने ट्वीट कर लिखा, "नई राजनीतिक संस्कृति का विकास करने वाले हमारे मार्गदर्शन श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्मदिन है. उन्हीं के दिखाए मार्ग पर आज केंद्र सरकार चल रही है" सीएम ने आगे लिखा, मां भारती की उन्नति एवं अंत्योदय के उत्थान के कार्य ही उनके सपनों के भारत के निर्माण की दिशा में हम सबका योगदान होगा."
कैलाश विजयवर्गी ने किया नमन
सीएम शिवराज के अलावा, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. विजयवर्गीय ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को नमन करते हुए ट्वीट कर लिखा, "प्रखर राष्ट्रवादी नेता व भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्रद्धेय श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की"
सिंधिया ने किया माल्यार्पण
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इस मौके पर भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में से एक रहे डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंति पर उन्हें नमन किया. सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा, "देश की एकता और अखंडता के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर देने वाले, भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती पर आज इंदौर में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया.