मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर CM शिवराज ने अर्पित की श्रद्धाजंलि - narottam mishra

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत अन्य दिग्गज नेताओं ने आज श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

CM Shivraj Singh
सीएम शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Jul 6, 2021, 10:48 AM IST

Updated : Jul 6, 2021, 11:12 AM IST

भोपाल। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आज 120वीं जयंती है. इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत अन्य दिग्गज नेताओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. सीएम ने ट्वीट कर लिखा, "नई राजनीतिक संस्कृति का विकास करने वाले हमारे मार्गदर्शन श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्मदिन है. उन्हीं के दिखाए मार्ग पर आज केंद्र सरकार चल रही है" सीएम ने आगे लिखा, मां भारती की उन्नति एवं अंत्योदय के उत्थान के कार्य ही उनके सपनों के भारत के निर्माण की दिशा में हम सबका योगदान होगा."

कैलाश विजयवर्गी ने किया नमन
सीएम शिवराज के अलावा, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. विजयवर्गीय ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को नमन करते हुए ट्वीट कर लिखा, "प्रखर राष्ट्रवादी नेता व भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्रद्धेय श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की"


सिंधिया ने किया माल्यार्पण
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इस मौके पर भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में से एक रहे डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंति पर उन्हें नमन किया. सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा, "देश की एकता और अखंडता के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर देने वाले, भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती पर आज इंदौर में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया.


केंद्रीय कृषि मंत्री ने कही ये बात
इसके अलावा, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए लिखा, "भारत की सांस्कृतिक विरासत को अक्षुण्ण रखने का अपनी अंतिम सांस तक प्रयास करने वाले महान शिक्षाविद एवं प्रखर राष्ट्रवादी तथा जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन..."


मोदी मंत्रिमंडल विस्तार में दिखेगा MP का दम! सिंधिया समेत 3 नेताओं की होगी एंट्री, 2 की होगी छुट्टी ?


त्याग और समर्पण के अद्वितीय प्रतीक- गृह मंत्री
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर ट्वीट कर लिखा, "महान शिक्षाविद्,प्रखर राष्ट्रवादी व भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी की जयंती पर सादर नमन व विनम्र श्रद्धांजलि. मुखर्जी जी राष्ट्रभक्ति,त्याग और समर्पण के अद्वितीय प्रतीक हैं। उनका पूरा जीवन भारत की एकता और अखंडता के लिए समर्पित रहा है."

Last Updated : Jul 6, 2021, 11:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details