भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मरीजों को देखते हुए जल्द ही सागर जिले के बीना में एक हजार बिस्तरों का अस्पताल खुलने जा रहा है. कैबिनेट की बैठक (Cabinet meeting) में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों को इसकी जानकारी दी. उन्होंने साफ कहा हाॅस्पिटल के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था बीना रिफाइनरी से की जाएगी. सीएम ने कहा कि एक मई से शुरू होने जा रहे वैक्सीनेशन के तीसरे चरण (Phase III of Vaccination) में 18 साल से ऊपर के लोगों को प्रदेश में वैक्सीन मुफ्त (Vaccine free) में लगाई जाएगी.
चौंका देने वाला ..! नासिक में चक्कर आने से एक दिन में 11 मरीजों की मौत
चार प्लांट शुरू
कोरोना को लेकर बुलाई गई कैबिनेट की आपात बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Chief Minister Shivraj Singh) ने बताया कि प्रदेश में कोरोना से रिकवर होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बुधवार को प्रदेश में 9035 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. ऑक्सीजन की कमी (Lack of oxygen) न आए, इसके लिए खंडवा, शिवपुरी, उज्जैन और सिवनी जिले में ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen plant) शुरू हो गए हैं. जबलपुर का ऑक्सीजन प्लांट भी आज से शुरू हो सकता है. रतलाम, मंदसौर, मुरैना जिले में भी ऑक्सीजन प्लांट एक दो दिन में शुरू हो जाएंगे, सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि एक मई से सभी 18 साल के ऊपर की उम्र वालों को टीका लगाया जाना है, हालांकि भारत सरकार (Indian government) की डिटेल गाइडलाइन नहीं आई है, लेकिन मध्यप्रदेश में 18 साल के ऊपर की उम्र वालों को भी निःशुल्क ही टीका लगाया जाएगा.