भोपाल।मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने कमर कस ली है. इसी क्रम में सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय दौरे पर रविवार को दिल्ली रवाना हो गए हैं. संभावना जताई जा रही है कि दिल्ली में सीएम शिवराज सिंह चौहान चुनाव समिति की बैठक में भाग लेंगे. और इस दौरान मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा होगी. जिसके बाद बीजेपी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकती है.
बता दे कि प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को मतदान होगा. वहीं प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. अब बारी है भारतीय जनता पार्टी की और इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली रवाना हुए हैं. जहां पर वह केंद्रीय चुनाव समिति के साथ बैठक में शामिल होंगे.
CM शिवराज सिंह दिल्ली रवाना, उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों का जल्द हो सकता है ऐलान - भोपाल से बड़ी खबरें
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय दौरे पर रविवार को दिल्ली रवाना हो गए हैं. संभावना जताई जा रही है कि दिल्ली में सीएम शिवराज सिंह चौहान चुनाव समिति की बैठक में भाग लेंगे. जिसके बाद उपचुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हो सकती है.
शिवराज सिंह
आपको बता दें कि प्रदेश में 28 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होना है, और बीजेपी की तरफ से कांग्रेस से आए सभी नेताओं को संभावित उम्मीदवार माना जा रहा है. इसके अलावा जौरा, आगर मालवा और व्यावरा सीट पर बीजेपी कोई नया उम्मीदवार मैदान में उतार सकती है.