भोपाल। मध्य प्रदेश के 12 जिलों के 411 से ज्यादा गांवों में बाढ़ ने तबाही मचाई है. अब तक 7000 से अधिक लोगों को बचाकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है. छिंदवाड़ा में बाढ़ में फंसे 5 लोगों को हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट किया गया है. बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी से फोन पर बात की है. साथ ही उन्हें बाढ़ की स्थिति की जानकारी दी.
CM शिवराज ने PM मोदी से फोन पर की बात, MP में बाढ़ की स्थिति पर दी जानकारी - Madhya Pradesh flood situation
सीएम शिवराज सिंह ने प्रधानमंत्री से फोन पर बात कर बाढ़ की स्थिति की पूरी जानकारी दी. वहीं प्रदेश में रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखा गया.
सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट कर बताया कि आज सवेरे उन्होंने प्रधानमंत्री को बाढ़ की स्थिति की पूरी जानकारी दी. रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखा. नरेला गांव में फंसे सीहोर जिले के पांचों लोगों को रात ढाई बजे सुरक्षित निकाला गया. बालाघाट जिले के एक गांव में फंसे तीन लोगों को भी एयरलिफ्ट कर लिया गया है.
साथ ही सीएम ने बताया कि बांध से भी पानी का डिस्चार्ज कम किया है, लेकिन अभी भी बारिश की संभावना है. सीएम ने प्रदेश के लोगों से आग्रह किया है कि प्रशासन जिन गांवों से निकलने का आग्रह कर रहा है, वहां जिद न करें. यथासंभव सरकार राहत शिविरों में सारी व्यवस्था करने का प्रयास कर रही है.