भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ की स्थिति और बचाव कार्य की जानकारी दी. सीएम ने कहा कि बारिश थम गई है, बाढ़ के पानी ने उतरना शुरू किया है, लेकिन होशंगाबाद में मां नर्मदा नदी का पानी खतरे के निशान के ऊपर बह रहा है, कई गांव जलमग्न हैं लेकिन प्रशासन सब जगह पहुंच चुका है.
सीएम ने कहा कि अब बड़ी चुनौती राहत पहुंचाना है. इन क्षेत्रों में अब हैजा, मलेरिया, डेंगू, डायरिया जैसी बीमारियां फैलने का खतरा है. स्वास्थ्य विभाग इन जगहों पर बीमारियों से बचाव के लिए अभियान चलाएगा.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी जान पर खेल कर डूबते हुए कई गांव के लोगों को बचाने में जुटी सभी टीमों का धन्यवाद दिया है. सीएम ने कहा कि इंडियन एयरफोर्स के पांच हेलीकॉप्टर काम में लगे थे और उन्होंने कई गांवों में फंसे करीब 264 लोगों को एयरलिफ्ट कर बचाया है.
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (खरीफ 2020) के अंतर्गत फसल का बीमा कराने की आज अंतिम तिथि है. जिन्होंने अब तक फसल बीमा नहीं कराया है, वे फसल बीमा कराएं और आर्थिक सुरक्षा पाएं.
शिवराज सिंह ने कहा कि केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को भी भारी बारिश के कारण हुए नुकसान की जानकारी दी है. सीएम ने कहा कि वो एक चिट्ठी और लिख रहे हैं, फसल बीमा योजना की आज अंतिम तिथि है तो केवल जिन जिलों में यह आपदा आई है, आग्रह करेंगे उन जिलों में थोड़ा समय और मिल जाए, क्योंकि पूरा प्रशासन अभी बचाव के कामों में लगा है.