मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

PM मोदी के सात साल, CM शिवराज बोले देश के विकास में साबित होंगे मील का पत्थर - shivraj singh chauhan live

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल के सात साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि गौरवशाली और सशक्त भारत के निर्माण में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल के सात वर्ष मील का पत्थर साबित होंगे.

Seven years of PM Modi
PM मोदी के सात साल

By

Published : May 30, 2021, 3:08 PM IST

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल के सात साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि गौरवशाली और सशक्त भारत के निर्माण में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल के सात वर्ष मील का पत्थर साबित होंगे. पीएम मोदी भारत की जनता के हृदय के हार हैं. उन्होंने विकास को नई गति एवं दिशा दी है तथा हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं प्रारंभ कर उनके जीवन को बेहतर बनाया है.

PM मोदी के कार्यकाल के सात साल पर सीएम शिवराज ने दी बधाई
जब भी समस्याएं आयी हमेशा मार्गदर्शन मिला

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण के संकट में मैंने मुख्यमंत्री के नाते सदैव प्रधानमंत्री मोदी का मार्ग दर्शन पाया है. जब भी कोई समस्या आई प्रधानमंत्री ने तुरंत उसका समाधान किया है.

Honeytrap Case : कमलनाथ से होगी पूछताछ, SIT ने जारी किया नोटिस

मोदी दृढ़ इच्छाशक्ति वाले संवेदनशील नेता हैं तथा उनके दिल-दिमाग में चौबीस घंटे देश की समृद्धि, प्रगति, विकास तथा जनता के कल्याण की भावना रहती है. देश एवं जनता के कल्याण के लिए उनके दिल में जूनून तथा जज्बा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details