भोपाल। पूर्व सीएम कमलनाथ के रेस लगाने वाले बयान पर अब सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "मैंने कभी कमलनाथ को बीमार नहीं कहा. वो बोल रहे हैं कि शिवराज मेरे साथ रेस कर लो. मैं रेस करने का पाप कभी नहीं करुंगा. मैं दुश्मन नहीं हूं."
"कमलनाथ बताएं की वल्लभ भवन में कौन दलाली खाता था"
सीएम शिवराज ने कहा कि "कमलनाथ अपना घर देखते नहीं हैं. आप बिकाऊ की बात करते हो, वल्लभ भवन में कौन-कौन दलाली खाता था यह तो बता दो पहले. शर्म नहीं आती है यह कहते हुए. लोगों का सम्मान करना जानते नहीं है. दिल्ली से लेकर भोपाल तक यही हाल है कांग्रेस का. राहुल बाबा उजाड़ने में लगे हुए हैं. अच्छी खासी चलती पंजाब सरकार का कबाड़ा कर दिया. और हमें दोष दे रहे हो. छत्तीसगढ़ वाले दिल्ली में जाकर गदर मचा रहे हैं."
"दलाली-वलाली आप मुझसे बेहतर समझते हो"
इधर सीएम शिवराज के बयान पर कमलनाथ ने ट्वीट कर अपना जवाब दिया है. कमलनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा कि "शिवराज जी , ये दलाली-वलाली के बारे में तो आप मुझसे बेहतर समझते हो. यह मेरे जैसे बेदाग राजनीतिक व्यक्ति का विषय नहीं है. पूरा देश गवाह है कि मेरा इतने वर्षों का राजनैतिक जीवन पूर्ण बेदाग रहा है. मेरे साथ कभी भी ना डंपर, ना व्यापमं, ना सिंहस्थ, ना फर्जी पौधारोपण, ना नर्मदा सेवा यात्रा के फर्जीवाड़े, ना ई टेंडर घोटाले जैसे दाग कभी भी जुड़े है. वल्लभ भवन की स्थिति तो आपने खुद ही अभी कुछ दिन पूर्व बयां की थी कि आपको वहां बैठाकर कितना आनंद दिखाया जाता है."
"मेरा इतने वर्षों का राजनैतिक जीवन पूर्ण बेदाग रहा है"