भोपाल। 28 साल बाद आए बाबरी विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि सच की जीत हुई है और हमारे जो सभी वरिष्ठ नेता और साधु-संतों पर झूठे आरोप लगाए गए थे, आज उसका सच सामने आ गया है.
बाबरी विध्वंस फैसले पर बोले CM शिवराज, कहा- सच आया सामने - bhopal news
सीबीआई कोर्ट द्वारा बाबरी विध्वंस मामले में दिए गए फैसले को लेकर सीएम शिवराज सिंह ने कहा है कि हमारे जो सभी वरिष्ठ नेता और साधु-संतों पर झूठे आरोप लगाए गए थे, आज उसका सच सामने आ गया है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
बाबरी मस्जिद के फैसले में सभी 32 आरोपियों को सीबीआई कोर्ट ने बरी कर दिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फैसले पर खुशी जताते हुए कहा कि कांग्रेस ने झूठे आरोप लगाए थे हमारे वरिष्ठ नेताओं पर साधु-संतों को फंसाने की कोशिश की थी, आज कोर्ट के फैसले ने साफ कर दिया है कि हकीकत क्या थी.
Last Updated : Sep 30, 2020, 2:15 PM IST