मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ज्योतिरादित्य सिंधिया की जीत पर सीएम शिवराज सिंह ने दी बधाई, कही ये बात - MP Rajya Sabha Election Results

बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया की जीत के बाद सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें बधाई दी है. सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, 'मध्यप्रदेश के लोकप्रिय नेता, हमारे साथी ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा चुनाव जीतने पर हार्दिक बधाई. आपके राजनीतिक अनुभव और ज्ञान का लाभ मध्यप्रदेश को मिलेगा'.

CM congratulated Scindia
सिंधिया को सीएम ने दी बधाई

By

Published : Jun 19, 2020, 8:54 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में हुए राज्यसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं, बीजेपी ने दो सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस को एक सीट मिली है. बीजेपी से ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी को राज्यसभा चुनाव में जीत मिली है. जबकि कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने जीत दर्ज की है, फूल सिंह बरैया को हार का सामना करना पड़ा है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया की जीत के बाद सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करके बधाई देते हुए कहा है कि, 'मध्यप्रदेश के लोकप्रिय नेता, हमारे साथी ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा चुनाव जीतने पर हार्दिक बधाई. ऊपरी सदन में आपकी उपस्थिति से मध्यप्रदेश और देश के कल्याणकारी मुद्दों को बल मिलेगा. विकास एवं जनकल्याण का मार्ग सुगम होगा'. इसके साथ ही शिवराज सिंह ने कहा है कि 'ज्योतिरादित्य सिंधिया की विजय से मध्यप्रदेश में प्रसन्नता की लहर है. आपके राजनीतिक अनुभव और ज्ञान का लाभ मध्यप्रदेश को मिलेगा'.

बता दे कि, राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के ज्योतिरादित्य सिंधिया को 56 वोट मिले तो वहीं सुमेर सिंह सोलंकी को 55 वोट मिले हैं. इसके साथ ही कांग्रेस उम्मीदार दिग्विजय सिंह को 57 वोट मिले, फूल सिंह बरैया को 36 वोट मिले हैं. 2 वोट निरस्त कर दिए गए हैं. राज्यसभा चुनाव में जीत के बाद अब बीजेपी उपचुनाव में जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी. मध्यप्रदेश की 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए अब तक तारीखों का एलान नहीं हुआ है, लेकिन बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों ने अपने-अपने विधायकों को पूरी तरह से तैयार रहने का फरमान दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details