भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में कोरोना के हालातों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रेल मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ से फोन पर बातचीत कर सहयोग की अपील की.
DRDO करेगा मदद, रक्षा मंत्री ने दिया आश्वासन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से चर्चा के पश्चात तय हुआ कि बीना में बन रहे 1000 बिस्तर के अस्थायी अस्पताल के निर्माण में DRDO मध्यप्रदेश शासन की पूरी मदद करेगा. इस अस्पताल के लिए ऑक्सीजन की सप्लाई बीना रिफायनरी द्वारा सुनिश्चित की गई है. इसके साथ ही इंदौर जामनगर ऑक्सीजन एयर रूट के बाद अब ग्वालियर-रांची और भोपाल-रांची ऑक्सीजन एयररुट से ऑक्सीजन की सप्लाई मध्यप्रदेश को की जाएगी. मध्यप्रदेश से खाली ऑक्सीजन सिलेंडर वायुसेना के विमान से भोपाल-ग्वालियर से रांची जाएंगे. वहां से सड़क मार्ग से भरे टैंकर वापस आएंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री से सीएम ने फोन पर की चर्चा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर चर्चा की. चर्चा के बाद यह तय हुआ कि ऑक्सीजन के टैंकर का वायुमार्ग, रेलमार्ग और सड़क मार्ग से मध्यप्रदेश जाएंगे. उसमें गृह मंत्रालय का पूरा सहयोग व समन्वय रहेगा. अमित शाह ने आश्वस्त किया कि मध्यप्रदेश को केंद्र सरकार अपना पूरा सहयोग करेगी.