भोपाल। रबी का सीजन शुरू होने के साथ ही प्रदेश में डीएपी और यूरिया की किल्लत को लेकर किसानों की चिंता बढ़ने लगी है, खाद के लिए कई जिलों में किसानों को लंबी लाइन लगानी पड़ रही है, जबकि कई स्थानों पर शिकायतें सामने आई हैं कि खाद में रेत मिलाकर बेचा जा रहा है. शिकायतों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी कलेक्टर्स के साथ बैठक की. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में खाद को लेकर कोई समस्या नहीं है, लेकिन वितरण की व्यवस्था को बेहतर किया जाए.
कोल में कितना झोल? कोयले के संकट से जूझ रहे एमपी के पॉवर प्लांट, सरकार का दावा- पर्याप्त है स्टॉक
पिछले साल से ज्यादा खाद उपलब्ध: CM
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि प्रदेश के कई जिलों में पिछले साल के बराबर तो कई जिलों में पिछले साल की तुलना में ज्यादा खाद उपलब्ध है. सभी कलेक्टर्स खाद के वितरण की व्यवस्था को व्यवस्थित करें, यदि इसमें किसी तरह की समस्या है तो कलेक्टर सीधे विभाग के एसीएस और सीएम कार्यालय से चर्चा कर सकते हैं. खाद वितरण केंद्रों पर किसानों की लंबी लाइन वाली तस्वीरें नहीं आनी चाहिए, इसलिए जो भी उपलब्ध खाद का स्टाक है, उसके हिसाब से ज्यादा से विक्रय केंद्र खोले जाएं, ताकि एक स्थान पर ज्यादा लोग इकट्ठे न हों और आसानी से खाद का वितरण हो सके.