भोपाल। बाढ़ राहत कार्यों पर सीएम शिवराज सिंह चौहान लगातार नजर बनाए हुए हैं. इसे लेकर वह लगातार बैठकें कर रहे हैं. इससे पहले सीएम ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का हेलीकॉप्टर के माध्यम से एरियल सर्वे किया. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार देर रात बाढ़ राहत के संबंध में बैठक में ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि बाढ़ से प्रदेश के कई क्षेत्रों में भयानक तबाही हुई है. पिछले 70 सालों में ऐसी स्थिति नहीं देखी.
श्योपुर में 20-20 फिट पानी भरा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा श्योपुर शहर में 20-20 फिट पानी है. रतनगढ़ वाली माता पुल तथा सनकुआं पुल के ऊपर पानी जा रहा है. बड़ी संख्या में घर गिरे हैं. इस दौरान उन्होंने लोगों से मदद की अपील करते हुए कहा कि कभी-कभी ऐसा मौका आता है, जब जी जान से काम करने की आवश्यकता होती है. इस समय वह मौका है. अपनी पूरी ताकत से सामाजिक संगठनों तथा सभी का पूरा सहयोग लेते हुए बाढ़ प्रभावितों के लिए कार्य करें.
युद्ध स्तर पर दुरुस्त की जाएं व्यवस्थाएंः सीएम
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि राहत शिविरों के अलावा बाढ़ प्रभावित बस्तियों में भी भोजन, स्वच्छ, जल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. टूटे मकानों की मरम्मत, बिजली की आपूर्ति बहाल करना, टूटे फूलों को दुरुस्त कराना, संचार व्यवस्था को बहाल करना आदि कार्य युद्ध स्तर पर किए जाएं.