मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में भयानक तबाही, 70 सालों में सीएम शिवराज ने नहीं देखी बाढ़ की ऐसी हालत! - श्योपुर में बाढ़

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बाढ़ से प्रदेश के कई क्षेत्रों में भयानक तबाही हुई है. पिछले 70 सालों में ऐसी स्थिति नहीं देखी. श्योपुर शहर में 20-20 फिट पानी है. रतनगढ़ वाली माता पुल तथा सनकुआ पुल के ऊपर पानी जा रहा है. बड़ी संख्या में घर गिरे हैं. एमपी में बाढ़ के चलते राहत बचाव कार्य जारी है. वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान लगातार बैठकें कर रहे हैं.

cm shivraj singh chauhan
सीएम शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Aug 5, 2021, 5:07 PM IST

Updated : Aug 5, 2021, 7:24 PM IST

भोपाल। बाढ़ राहत कार्यों पर सीएम शिवराज सिंह चौहान लगातार नजर बनाए हुए हैं. इसे लेकर वह लगातार बैठकें कर रहे हैं. इससे पहले सीएम ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का हेलीकॉप्टर के माध्यम से एरियल सर्वे किया. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार देर रात बाढ़ राहत के संबंध में बैठक में ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि बाढ़ से प्रदेश के कई क्षेत्रों में भयानक तबाही हुई है. पिछले 70 सालों में ऐसी स्थिति नहीं देखी.

श्योपुर में 20-20 फिट पानी भरा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा श्योपुर शहर में 20-20 फिट पानी है. रतनगढ़ वाली माता पुल तथा सनकुआं पुल के ऊपर पानी जा रहा है. बड़ी संख्या में घर गिरे हैं. इस दौरान उन्होंने लोगों से मदद की अपील करते हुए कहा कि कभी-कभी ऐसा मौका आता है, जब जी जान से काम करने की आवश्यकता होती है. इस समय वह मौका है. अपनी पूरी ताकत से सामाजिक संगठनों तथा सभी का पूरा सहयोग लेते हुए बाढ़ प्रभावितों के लिए कार्य करें.

युद्ध स्तर पर दुरुस्त की जाएं व्यवस्थाएंः सीएम
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि राहत शिविरों के अलावा बाढ़ प्रभावित बस्तियों में भी भोजन, स्वच्छ, जल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. टूटे मकानों की मरम्मत, बिजली की आपूर्ति बहाल करना, टूटे फूलों को दुरुस्त कराना, संचार व्यवस्था को बहाल करना आदि कार्य युद्ध स्तर पर किए जाएं.

सीएम शिवराज ने देर रात ली बैठक
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को ग्वालियर संभाग के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के निरीक्षण के उपरांत भोपाल लौटकर निवास पर देर रात वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव गृह राजेश राजौरा, डीजीपी होमगार्ड, प्रमुख सचिव राजस्व मनीष रस्तोगी, जनसंपर्क आयुक्त सुदाम खाडे आदि उपस्थित थे.

सीएम ने दिए निर्देश
बैठक में सीएम शिवराज ने निर्देश दिए कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सभी की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. व्यक्तियों को भोजन व शुद्ध जल उपलब्ध कराएं. इसके साथ ही यह सुनिश्चित करें कि प्रभावित क्षेत्रों में संक्रामक बीमारियों का प्रकोप न हो. जिन व्यक्तियों के घर नष्ट हो गए हैं, उन्हें आश्रय स्थल उपलब्ध कराएं. साथ ही घरों की मरम्मत में मदद की जाए.

MP: बाढ़ की आड़ में कांग्रेस का कटाक्ष, बीजेपी में चल रहा कुर्सी बचाने और कुर्सी हथियाने का खेल

उन्होंने कहा कि बाढ़ ग्रसित इलाकों में विद्युत आपूर्ति, संचार सुविधा, पुनः स्थापित की जाए. इसके साथ ही टूटे गए पुलों की मरम्मत की जाए तथा वैकल्पिक रास्ते तैयार किए जाएं. आवास, फसल और पशुओं की हानि का तुरंत सर्वे किया जाए. बाढ़ राहत राशि प्राप्त करने के लिए भारत सरकार को प्रस्ताव प्रेषित करें.

Last Updated : Aug 5, 2021, 7:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details