भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर राजधानी में पौधारोपण किया. इस बीच सीएम ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के हालिया ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा कि 'उनकी (दिग्विजय सिंह) मानसिकता तालिबानी है.' दरअसल, दिग्विजय ने ट्वीट पर एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा था कि 'भारतीय अधिकारी चुपचाप तालिबान नेताओं से मिलने जाते हैं'. जिस पर सीएम ने पलटवार किया है.
दिग्विजय ने ट्ववीट कर कही ये बात
दिग्विजय ने मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्ववीट कर लिखा कि, 'तालिबान नेताओं से मिलने के लिए भारतीय अधिकारियों का चुपचाप दौरा' यह बहुत ही गंभीर विषय है.' उन्होंने आगे लिखा कि, "भारत सरकार को इस विषय पर तत्काल वक्तव्य देना चाहिए. क्या BJP IT Cell इसको संज्ञान में ले कर राष्ट्र द्रोह की श्रेणी में लेगा?"
डेल्टा प्लस वैरिएंट को लेकर दिग्विजय चिंतित, शिवराज सरकार से की ये अपील
दिग्विजय के निशाने पर पीएम
बता दें कि ये पहले मौका नहीं है जब कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता ट्वविटर के माध्यम से लगातार बीजेपी पर हमलावर हैं. इससे पहले उन्होंन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि 'मोदी जी घोषणा करने व निर्णय लेने के पहले सोचते नहीं है, चाहे नोटबंदी हो या जीएसटी को लागू करना हो, कोरोना को पैंडेमिक डिक्लीयर करने के साथ ही उसे डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के अंतर्गत राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया और कोरोना से मृत्यु होने पर हर परिवार को चार लाख रुपये देने का वादा कर दिया.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी घोषणा-निर्णय से पहले सोचते नहीं: दिग्विजय सिंह
ये भी पढ़ें
दिग्विजय सिंह ने अगले ट्वीट में लिखा घोषणा करने के कुछ समय के बाद ही मृत परिवार को चार लाख रुपये देने का प्रावधान ही हटा दिया. बहाना क्या है? शासन के पास धन की कमी है? प्रधानमंत्री व उप राष्ट्रपति के आलीशान भवन सेंट्रल विस्टा व नए संसद भवन बनाने के लिए हजारों करोड़ हैं, लेकिन कोरोना से मृत परिवारों के लिए नहीं है?