मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी को मिलेंगी 5 जीनोम सिक्वेंसिंग मशीनें, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मिले सीएम शिवराज - एमपी में ओमीक्रोन केस

सीएम शिवराज सोमवार को ओमीक्रोन के मामलों को लेकर केद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (cm shivraj meeting with health minister mansukh mandavia in delhi) से मिले. इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने उन्हें 5 जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन देने का वादा किया है. अब कोरोना के नए सैंपलों को दिल्ली भेजने की आवश्यकता नहीं होगी

cm shivraj singh chouhan
सीएम शिवराज

By

Published : Dec 27, 2021, 1:24 PM IST

भोपाल।सीएम शिवराज सिंह चौहान सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (cm shivraj meeting with health minister mansukh mandavia in delhi) से मिले. यहां उन्होंने मध्य प्रदेश में मिले ओमीक्रोन के 9 केसों को लेकर चर्चा की. इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की ओर से हर संभव मदद दिए जाने का भरोसा दिया गया. सीएम शिवराज ने बताया कि केंद्र की ओर से प्रदेश को 5 जीनोम सिक्वेंसिंग मशीनें (genome sequencing machine in mp) दी जाएंगी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मिले सीएम शिवराज

एमपी को मिलेगी 5 जिनोम सिक्वेंसिंग मशीन
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के बाद बताया कि जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन मिलने के बाद कोरोना के म्यूटेंट की जांच प्रदेश में ही हो सकेगी. इससे कोरोना टेस्टिंग (omicron cases in mp) में तेजी आएगी. संभावित तीसरी लहर को लेकर भी स्वास्थ्य मंत्री ने भरोसा दिलाया कि दवाओं और मेडिकल उपकरणों की कोई कमी नहीं है. आवश्यकता पड़ने पर सब कुछ मुहैया कराया जाएगा.

MP Corona Update: पिछले 24 घंटे में 30 नए संक्रमित मरीज मिले, 9 ओमीक्रोन पॉजिटिव को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मिले सीएम शिवराज

प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर सीएम (health facilities in mp) ने कहा कि ऐसा नहीं है कि नए मामले नहीं आ रहे हैं, लेकिन हम तैयार हैं. वर्तमान में हमारे पास 178 ऑक्सीजन प्लांट हैं. इन सभी को राज्य सरकार ने मॉक ड्रिल करके जांच लिया है. वर्तमान में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए प्रयाप्त बेडों की व्यवस्था है, जिनमें ऑक्सीजन बेड, सामान्य बेड और आईसीयू बेड सभी शामिल हैं. इसके अलावा आरटीपीसीआर किट, एंटीजन टेस्ट किट, रेमडेशिविर इंजेक्शन और अलग-अलग तरह के इंजेक्शन मौजूद हैं. हमारे पास संभावित तीसरी लहर से लड़ने के लिए सभी उपकरण हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details