मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यूं ही नहीं बने प्रदेश के 'मामा', जनता के सुख-दुख को साथ में जीया, 10 तस्वीरों में देखें सीएम शिवराज का अनोखा अंदाज - सीएम शिवराज सिंह चौहान जन्मदिन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 5 मार्च को 63 साल के हो गए हैं. आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनके एक ऐसे व्यक्तित्व से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिससे वह 'पांव-पांव वाले भैया' से सीधे प्रदेश के 'मामा' बन गए. उनके जीवन की किताब से कुछ तस्वीरों के माध्यम से उनके निराले अंदाज देखते हैं.

cm shivraj
सीएम शिवराज

By

Published : Mar 5, 2022, 11:54 AM IST

भोपाल।प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं. आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनके एक ऐसे व्यक्तित्व से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिससे वह 'पांव-पांव वाले भैया' से सीधे प्रदेश के 'मामा' बन गए. सीएम शिवराज जनता के नेता कहे जाते हैं. अपने राजनीतिक जीवन में उन्होंने यह अपनी अतिविशिष्ट पहचान बनाई है, जिसके सभी कायल हैं. अपने काम के प्रति सदृढ़, सजग, कर्मठशील और ब्यूरोक्रेट्स के खिलाफ अपना सख्त रुख अपनाने वाले शिवराज सिंह चौहान मौज-मस्ती, पूजा-पाठ, गाना, ढोल बजाना आदि में भी पीछे नहीं हठते हैं. उनके जीवन की किताब से कुछ तस्वीरों के माध्यम से उनके निराले अंदाज देखते हैं. (cm shivraj singh chouhan birthday)

आदिवासी महासम्मेलन में पहनी थी जनजातीय पगड़ी

आदिवासी महासम्मेलन में पहनी थी जनजातीय पगड़ी
भोपाल में हाल ही में जनजातीय गौरव दिवस पर आदिवासी महासम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई योजनाओं का ऐलान किया. कार्यक्रम में उन्होंने आदिवासी पगड़ी पहनी. पगड़ी पहनने के बाद सीएम शिवराज काफी खुश दिख रहे थे. (cm shivraj singh chouhan in tribal dress)

जनजातीय गौरव सप्ताह समापन पर डांस विद ढोल

जनजातीय गौरव सप्ताह समापन पर डांस विद ढोल
मंडला के रामनगर में आयोजित जनजातीय गौरव सप्ताह के समापन समारोह के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ढोलक बजाते हुए नजर आए. यही नहीं इस दौरान आदिवासियों के साथ उन्होंने डांस भी किया. इसके बाद उन्होंने ढोलक को ही अपने हाथों में लेकर बजाया. (cm shivraj singh chouhan dance)

खंडवा में सीएम शिवराज ने गाया गाना

खंडवा में सीएम शिवराज ने गाया गाना
खंडवा में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नवनिर्मित रविन्द्र भवन में 'रुक जाना नहीं' गाना गाया. संगीतकार किशोर कुमार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब भी परेशान हो जाता हूं, तो किशोर कुमार का ये गीत गुनगुना लेता हूं. यही नहीं उन्होंने रविन्द्र भवन का नाम किशोर कुमार ऑडिटोरियम रखने का ऐलान भी किया. यह उनके संगीत प्रेम को दर्शाता है. (cm shivraj singh chouhan singing song)

जनता से मिलने के लिए रुकवा दिया चलता काफिला

जनता से मिलने के लिए रुकवा दिया चलता काफिला
सीएम शिवराज को जनता के नेता ऐसे ही नहीं कहा जाता है. कई बार वे जनता से मिलने के लिए अपना चलता हुआ काफिला तक रुकवा देते हैं. प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में भी यही हुआ. कलेक्टर कार्यालय के पास अपना काफिला रुकवाकर उन्होंने रेहड़ी-पटरी दुकानदारों तथा सब्जी विक्रेताओं से उनका कुशल-क्षेम पूछा. उन्होंने दुकानदारों को स्ट्रीट वेंडर योजना की जानकारी दी और उन्हें लाभ दिलाने के निर्देश भी दिये. (cm shivraj singh chouhan behavior)

पत्नी को मास्क लगाकर दिया संदेश

पत्नी को मास्क लगाकर दिया संदेश
कोरोना की तीनों लहरों में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमर कसकर प्रदेश की जनता का ध्यान रखा. उन्होंने लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक भी किया. इसकी शुरुआत भी उन्होंने अपने घर से की. पत्नी साधना को मास्क लगाकर उन्होंने संदेश दिया कि मास्क कितना जरूरी है. उन्होंने अपने बेटे को भी मास्क लगाया. दोनों फोटो उन्होंने ट्विटर पर शेयर किये और लोगों से मास्क लगाने के अपील की. (cm shivraj singh chouhan on corona)

भक्ति भाव में है बहुत श्रद्धा

भक्ति भाव में है बहुत श्रद्धा
काम के साथ-साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान की भक्ति में भी पूरी श्रद्धा रहती है. जब भी समय मिलता है पत्नी साधना सिंह चौहान के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंच जाते हैं. महाशिवरात्रि के मौके पर सीएम ने पत्नी के साथ बाबा महाकाल की पूजा की और 11 दीये जलाये. बड़वाले महादेव के दर्शन करने भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अक्सर जाते हैं. हाल ही में वहां उन्होंने रुद्राक्ष शिव अभिषेक किया. (cm shivraj singh chouhan worshiping mahakal)

आदिवासी गीत पर सीएम शिवराज ने बजाया ढोल

आदिवासी गीत पर सीएम शिवराज ने बजाया ढोल
सीहोर के वन अधिकार पट्टा वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भिलाई गांव में ढोल बजाते हुए नजर आए. इस मौके पर सीएम शिवराज के साथ-साथ मंत्री अंतर सिंह आर्य सहित कई विधायक मौजूद रहे, जो आदिवासियों के गीत पर हाथों में तीर-कमान लिए थिरकते रहे. (cm shivraj singh chouhan drumming)

सीएम शिवराज की कन्या पूजन पहल

सीएम शिवराज की कन्या पूजन पहल
सीएम शिवराज सिंह की पहल पर मध्य प्रदेश पहला राज्य बन गया है, जहां सरकारी कामों से पहले कन्या पूजन को प्राथमिकता मिली. होशंगाबाद के बाबई में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खुद कन्या पूजन कर इसकी शुरुआत की. हिंदू धर्म में कन्या पूजन को विशेष माना जाता है. (cm shivraj singh chouhan initiative of kanaya pujan)

रोती बुजुर्ग महिला का बंधाया ढांढस

रोती बुजुर्ग महिला का बंधाया ढांढस
नव वर्ष पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट के नजदीक पंचशील नगर में रहने वाले लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली. मुख्यमंत्री यहां आधे घंटे तक रुके और लोगों से बात की. बुजुर्ग महिला का दर्द सुनकर उन्होंने मौजूद अधिकारियों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए. (cm shivraj nature)

खेती किसानी के काम के हैं दिवाने

खेती किसानी के काम के हैं दिवाने
इन सबके अलावा सीएम शिवराज सिंह चौहान को खेती से भी बहुत लगाव है. विदिशा में उनके अपने खेत भी हैं, जहां वह अक्सर जाते रहते हैं. हाल ही में वह अपने खेतों में पहुंचे. यहां टमाटर की लहलहाती फसल को देखकर उन्होंने खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि यहां आकर अभूतपूर्व आनंद की अनुभूति हुई. मुझे खेती-किसानी के काम में अपार सुख मिलता है. खेतों में समय बिताकर अच्छा लगता है. प्रदेश और देश के हर किसान के खेतों में फसलें लहलहाएं, मेरी यही इच्छा है. (cm shivraj singh chouhan in farming mood)

टंट्या भील बलिदान दिवस पर किया डांस

ABOUT THE AUTHOR

...view details