भोपाल।प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को युवा संवाद के जरिए युवाओं को संबोधित कर रहे हैं. राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े सवालों के जवाब दिए. युवा संवाद कार्यक्रम में 52 जिला मुख्यालयों और शासकीय महाविद्यालयों में स्थापित वर्चुअल कक्षाओं के माध्यम से 25 हजार से अधिक विद्यार्थी सीधा संवाद कर कर रहे हैं. (youth dialogue program in mp)
गोल्ड मेडलिस्ट सीएम ने बैतूल की छात्रा को दिए टिप्सः युवा संवाद कार्यक्रम में बैतूल की कृतिका चौरसिया ने सीएम शिवराज से पूछा कि आप तो गोल्ड मेडलिस्ट हैं. अच्छे अंक कैसे लाएं ? इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने अंदर आत्मविश्वास बनाकर रखें. उन्होंने तुलसीदास का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि जब मैं पढ़ता है था तो मेरा मन, बुद्धि और चित्त सब एक साथ रहता था. सभी अपना लक्ष्य तय करें. (cm shivraj interaction with student in mp)
छतरपुर की खुशी को सीएम ने दी सलाहःछतरपुर की खुशी कुमारी ने पूछा कि एमबीए करना है. घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. कैसे पढ़ाई करें ? इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मेधावी योजना और गांव की बेटी योजना का लाभ लें. उमरिया से कीर्ति सिंह ने कहा कि हम पढ़ाई के साथ-साथ स्वरोजगार के लिए भी पढ़ना चाहते हैं क्या करें ? मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में स्वरोजगार के लिए व्यावसायिक पाठ्यक्रम को जोड़ा गया है. (cm shivraj advice for study in mp)