मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम शिवराज ने बस्ती के लोगों के साथ मनाई दिवाली, बच्चों को बाल दिवस की दी शुभकामनाएं - CM Shivraj Diwali Celebration

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भीम नगर बस्ती में दिवाली मनाई. इस दौरान उन्होंने मिठाइयां बांटी और बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं भी दीं.

CM Shivraj Singh Chauhan
सीएम शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Nov 14, 2020, 3:31 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश समेत देशभर में दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. शनिवार को प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने भी भीम नगर बस्ती के बच्चों के साथ दिवाली मनाई. मुख्यमंंत्री ने बस्ती के बच्चों को मिठाइयां और फल बांटे और दिवाली व बाल दिवस की शुभकामनाएं दीं.

सीएम शिवराज सिंह चौहान

प्रदेश के संसाधनों पर गरीब का हक

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश में सभी का स्थान है. लेकिन गरीब तबके के लोगों का हक मध्यप्रदेश के संसाधनों पर ज्यादा है. संसाधनों का बंटवारा इस तरह से हो कि सामाजिक न्याय सुनिश्चित हो सके. सभी को रोटी, कपड़ा और मकान मिले. शिक्षा और स्वास्थ्य की उपयुक्त व्यवस्था हो. सीएम शिवराज ने बस्ती के लोगों को आश्वासन दिया कि हर गरीब का घर पक्का होगा. चाहे वो मल्टी हो या मकान. कोई भी झुग्गी में नहीं रहेगा.

बच्चों को दिया ये संदेश

मुख्यमंत्री ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी बच्चे अपनी पढ़ाई जारी रखें. कोई भी बीच में पढ़ाई ना छोड़े और आने वाले समय में अगर कहीं किसी बच्चे को किसी कोर्स में प्रवेश लेना हो या फीस जमा करनी हो तो उसकी चिंता परिजन ना करें. प्रदेश सरकार तमाम व्यवस्थाएं करेगी. उन्होंने कहा कि मैं कई बार इस बस्ती में आने के लिए सोचता था, लेकिन मौका नहीं मिल पाता था. आज मौका मुझे मिला है और मैं इन बच्चों के बीच में आकर खुश हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details