भोपाल/सीहोर।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है. सीएम ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4% बढ़ाने की घोषणा की है. सीएम ने कहा कि ''अभी केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों में 4% महंगाई भत्ते का अंतर है, अब इस अंतर को समाप्त करते हुए राज्य के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4% बढ़ाने का हम फैसला कर रहे हैं.'' बता दें कि अभी कर्मचारियों को 38% डीए मिल रहा है, जो बढ़कर 42% हो जाएगा. अगले महीने जुलाई में मिलने वाले वेतन में इसका भुगतान किया जाएगा.
रोजगार सहायकों के लिए भी लिया जाएगा बड़ा फैसला: दरअसल सीएम शिवराज सिंह सीहोर के भैरूंदा में मुख्यमंत्री कन्या विवाह सम्मेलन में शिरकत करने आए थे. यहां उन्होंने कर्मचारियों के लिए घोषणा की. सीएम ने कहा कि ''रोजगार सहायकों की भी अपेक्षाएं है, उनकी समस्याओं के समाधान के लिए शीघ्र ही रोजगार सहायकों की पंचायत बुलाई जाएगी.''