भोपाल।ओबीसी आरक्षण मामले में एक दिन पहले दिल्ली में विधि विशेषज्ञों से राय लेकर लौट मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्थानीय निकायों के पार्टी पदाधिकारियों और कार्याकर्ताओं को संबोधित किया. सीएम ने कहा कि महाविजय का इतिहास रचेंगे. चुनाव की पूरी तैयारी करें. ओबीसी के साथ हर हालत में न्याय होगा. सीएम ने कहा कि समाज में बेहतर काम करने वाले लोगों को ढूंढें. बीजेपी बेहतर ढंग से सबका प्रतिनिधित्व करेगी. मुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने ओबीसी के किसी व्यक्ति को कभी सीएम नहीं बनने दिया. कांग्रेस ने ओबीसी को लेकर महापाप किया है. हम हर संभव प्रयास करें कि कि ओबीसी आरक्षण के साथ चुनाव हो. (cm shivraj on mp assembly election 2023)
कांग्रेस पर साधा सीएम ने निशानाःसीएम ने कहा कि महाविजय के साथ शंखनाद प्रारंभ करें. पूरी तरह से हम तैयार हैं और विजयी होंगे. कांग्रेस ने चुनाव को रुकवाने का पाप किया है. कांग्रेस हार के डर से कोर्ट गई थी. उसी के कारण ओबीसी आरक्षण रुक गया. हम लेागों ने कोशिश की ओबीसी आरक्षण के साथ चुनाव हों. हमने ईमानदारी से प्रयास किया. कांग्रेस ने तो कभी ओबीसी के किसी आदमी को सीएम नहीं बनने दिया. हमारी अभी भी कोशिश है कि ओबीसी आरक्षण के साथ चुनाव हों. (cm shivraj statement on congress)