मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल के लोगों को CM की सख्त चेतावनी, 'यदि आज नहीं संभले तो बहुत पछताना पड़ेगा' - Warning of CM Shivraj Singh Chauhan

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस के भोपाल में बढ़ते जा रहे असर को दृष्टिगत रखते हुए राजधानी को लोगों को सख्त चेतावनी दी है और लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालो पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

cm-shivraj-singh-chauhans-strict-warning-to-the-people-of-bhopal
सीएम की चेतावनी

By

Published : Apr 7, 2020, 8:54 AM IST

Updated : Apr 7, 2020, 12:20 PM IST

भोपाल| देश और प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसकी वजह से मध्यप्रदेश में पीड़ित मरीजों की संख्या में तेजी के साथ इजाफा हुआ है, यहां तक कि अब इंदौर के बाद भोपाल में संक्रमण से पीड़ित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है जिसकी वजह से सरकार की चिंताएं भी बढ़ गई हैं.

CM की सख्त चेतावनी

सरकार के लिए परेशानी की सबसे बड़ी वजह ये भी है कि भोपाल में अभी भी कई लोगों के द्वारा लॉकडाउन का पालन नहीं किया जा रहा है और खुलेआम प्रशासनिक अपीलों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. यहां तक कि अब तो लॉकडाउन का पालन कराने पहुंची पुलिस पर भी जानलेवा हमला हो रहा है.

ताजा मामला राजधानी के तलैया क्षेत्र स्थित इस्लामनगर का है. जहां देर रात 15 से 20 लोगों का समूह इस क्षेत्र में घूमता हुआ पुलिस को मिला. जब पुलिस ने उन्हें घर में रहने की समझाइश दी तो इस बदमाशों ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिसकर्मियों पर ही चाकू से हमला कर दिया, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं . पुलिस पर हमला करने के बाद आरोपी वहां से फरार भी हो गए हैं.

सीएम की सख्ती

भोपाल में पिछले कई दिनों से लोगों के द्वारा प्रशासन की लाख समझाइश के बाद ही लॉकडाउन का मखौल उड़ाया जा रहा है. लगातार हो रहे उल्लंघन को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी अब सख्त रुख अपना लिया है और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश प्रशासन को दिए हैं. जो बार-बार समझाने के बावजूद भी लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं .

सीएम की चेतावनी

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस के भोपाल में बढ़ते जा रहे असर को दृष्टिगत रखते हुए राजधानी को लोगों को सख्त चेतावनी दी है कि अगर "भोपाल के लोग अभी नहीं समझे तो भोपाल को बहुत पछताना होगा". उन्होंने कहा है कि बाहर से आए लोगों की वजह से ये समस्या अचानक बढ़ गई है, इसे रोकने के लिए एकमात्र उपाय संपर्क की चैन को तोड़ना ही है, लॉकडाउन तोड़कर जो भी घर से बाहर निकलेगा अब उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल कोरोना वायरस संक्रमण का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है शारीरिक दूरी बना कर रखना जरूरी है, इसलिए सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराया जाएगा.

लॉकडाउन तोड़ने पर कार्रवाई के निर्देश

सीएम ने कहा कि दूध और दवाइयों को छोड़कर किसी भी चीज को खरीदने की छूट नहीं रहेगी. उन्होंने भोपालवासियों से क्षमा मांगते हुए कहा है कि यदि इस समय नहीं संभले तो भोपाल को बहुत पछताना पड़ेगा. प्रशासन के निर्देशों का पालन कीजिए और भोपाल को बचाइए.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा है कि लॉकडाउन में यदि कोई भी व्यक्ति घर से बाहर निकला तो उसके खिलाफ अब सख्त कार्रवाई होगी. किसी को भी दूसरों की जिंदगी से खेलने की इजाजत नहीं दे सकता. गौरतलब है कि सोमवार रात तक भोपाल में 22 संक्रमित नए मरीज सामने आए हैं और अब भोपाल में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 63 पहुंच गई है.

Last Updated : Apr 7, 2020, 12:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details