भोपाल।कोरोना वायरस की दस्तक के बीच इस बार चैत्र नवरात्रि में मां के भक्तों को मंदिर के बाहर से पूजा करनी पड़ रही है. नवरात्रि के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रदेश की जनता को शुभकामनाएं दी हैं. सीएम ने भी अपनी इस ट्वीट में कम्पलीट लॉकडाउन का पालन करने और विश्व को इस महामारी से मुक्ति मिलने की देवी दुर्गा से प्रार्थना की है.
सीएम शिवराज ने अपनी ट्वीट में लिखा -
नव संवत्सर वर्ष,नवरात्र और गुड़ी पड़वा की आपको हार्दिक बधाई!मां अम्बे की कृपा हो और सम्पूर्ण विश्व को #CoronavirusPandemic से मुक्ति मिले. सब स्वस्थ, खुशहाल रहें. आप सबसे पुनः आग्रह कि 21 दिनों के #CompleteLockDown को सफल बनाकर इस महामारी को परास्त करें. घर में रहें,सुरक्षित रहें.
लॉकडाउन के दौरान घर में इस तरह करें पूजा
कोरोना का कहर अब धार्मिक अनुष्ठानों को भी प्रभावित कर रहा है, लॉकडाउन के बाद मंदिरों के पट बंद हैं और आज से चैत्र नवरात्र शुरू हो गए हैं, लॉकडाउन के कारण लोग किसी शास्त्री से भी नहीं मिल पा रहे हैं. लोग परेशान हैं, कि वो इस बार नवरात्र में पूजा अर्चना कैसे करेंगे. पंडित सुशील शुक्ला बताते हैं, क्या है इस बार नवरात्र में शुभ मुहूर्त, कैसे करें माता की आराधना.
क्या है शुभ मुहूर्त
पंडित सुशील शुक्ला के अनुसार प्रतिपदा के दिन बुधवार की सुबह 5 बजकर 45 मिनट तक पंचक है. सुबह 6 बजे से लेकर ठीक 11 बजकर 30 मिनट के बीच कलश स्थापना करने का सबसे शुभ मुहूर्त है.
पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा
पहले दिन मां शैलपुत्री की स्थापना करें, मां शैलपुत्री सिंह पर सवार होकर आती हैं. विधिवत पूजन करके वहां फल और मिठाई का भोग लगाएं, इससे मां शैलपुत्री घर में यश प्रतिष्ठा देती हैं और लोगों को शांति मिलती है.
दूसरे दिन होती है मां ब्रम्हाचारिणी की पूजा
दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की स्थापना करें, उस दिन पूजन करके फल दूध और मेवा चढ़ाकर उनकी आरती करें. इससे घर में नियम, संयम, ब्रह्मचर्य का पालन और सत्यता आती है.
तीसरे दिन होती है मां चंद्रघंटा की पूजा
तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा करें, मां चंद्रघंटा का पूजन करके वहां पर फल दूध दही और सूखे मेवे चढ़ाकर भोग लगाएं और मां की आरती करें, ऐसे पूजन करने से घर में धन संपदा और आभूषण आदि की प्राप्ति होती है.