मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के बीच छात्रावास पहुंचे सीएम, कहा- मामा हैं चिंता की जरूरत नहीं

प्रदेश में लॉकडाउन के कारण किसी को परेशानियों का सामना तो नहीं करना पड़ रहा इसलिए शिवराज खुद मैदान में उतरकर जनता से हाल-चाल पूछ रहे हैं.

shivraj singh chauhan visit women hoste
महिला आवास पहुंचे शिवराज

By

Published : Mar 30, 2020, 1:59 PM IST

भोपाल।21 दिन के लिए हुए लॉकडाउन के कारण प्रदेश में जनता को किसी तरह की परेशानी न हो, इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मोर्चा संभाले हुए हैं. एक तरफ वे अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ खुद भी मैदान में उतरकर लोगों का हाल-चाल जान रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को वे कामकाजी महिलाओं के आवास पर पहुंचे.

महिला आवास पहुंचे शिवराज

सोमवार यानि आज एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने पुराने रूप में नजर आए. मुख्यमंत्री शिवराज कामकाजी महिलाओं के आवास पर पहुंचे और आवास का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान शिवराज ने महिला आवास मे रह रही बच्चियों से चर्चा की और जाना कि लॉकडाउन के चलते किसी तरह की कोई दिक्कत तो नहीं आ रही है. इसी दौरान महिला आवास में शिवराज सिंह ने सबसे कहा की घर में फोन करके बोल दो कि शिवराज मामा हैं, फिक्र करने की जरूरत नहीं है.

ये भी पढें-सोशल मीडिया के जरिए सीएम की अपील, कहा- घबराएं नहीं, हम लड़ेंगे और इस महामारी को हराएंगे

ये पहली बार नहीं है जब शिवराज लॉकडाउन के दौरान जनता के बीच पहुंचे हों. दो दिन पहले भी शिवराज लोगों के बीच पहुंचे थे और कोरोना वायरस से लड़ने की अपील करते नजर आए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details