भोपाल। प्रदेश में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या से प्रदेशवासियों में डर का माहौल सा बनने लगा है. प्रदेशवासी परेशान न हो इसलिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लोगों को चैन से रहने के लिए कहा है. उन्होंने मध्य प्रदेश को संबोधित करते हुए ट्वीट में देर रात 3 बजे लिखा है कि मेरे प्यारे मध्य प्रदेश तुम चैन से सो जाओ.
मेरे प्यारे मध्य प्रदेश...आप सब चैन से सो जाओ, मैं जाग रहा हूं: सीएम शिवराज - mp news
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों से न घबराने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि चैन से सो जाओ, मैं जाग रहा हूं.
सीएम शिवराज सिंह चौहान की अपील
सीएम शिवराज ने अपने ट्वीट में लिखा है, मेरे प्यारे मध्य प्रदsश तुम चैन से सो जाओ, मैं जाग रहा हूं. देश का हर एक सैनिक जाग रहा है. आप के लिए, आपके अपनों के लिए. गौरतलब है, पूरे देश में लॉकडाउन है. मध्य प्रदेश में भी लॉकडाउन के कारण पुलिसकर्मी-डॉक्टर 24 घंटे ड्यूटी पर हैं. जिससे लोगों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े और हालात को काबू में रखा जा सके.