मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर का निधन, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दी श्रद्धांजलि - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

मशहूर फिल्म एक्टर ऋषि कपूर के निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है.

cm-shivraj-singh-chauhan-tribute-to-rishi-kapoor
मुख्यमंत्री ने ऋषि कपूर को दी श्रद्धांजलि

By

Published : Apr 30, 2020, 10:34 AM IST

Updated : Apr 30, 2020, 11:53 AM IST

भोपाल। दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर का आज सुबह निधन हो गया है. तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. महानायक अमिताभ बच्चन ने ऋषि कपूर के निधन की जानकारी दी है. वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि दी है!'

सीएम शिवराज ने लिखा है कि,

'बिछड़े वो कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई,

एक शख़्स ही सारे दिलों को वीरान कर गया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि, 'फिल्मों का समृद्ध संसार जिनके बिना स्वयं को सदैव अधूरा महसूस करेगा, उनके असमय जाने से दिल भारी है. ऋषि कपूर जी के निधन से उत्पन्न मनोरंजन जगत के शून्य को कभी भरा न जा सकेगा. विनम्र श्रद्धांजलि.'

बता दें एक दिन पहले ही हिंदी सिनेमा ने एक्टर इरफान खान को खोया था और आज सुबह ऋषि कपूर दुनिया को अलविदा कह गए. बैक टू बैक दो दिग्गज अभिनेताओं को गवां देना फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा झटका है.

Last Updated : Apr 30, 2020, 11:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details