भोपाल। देश भर में इजरायली कंपनी पेगासस को लेकर बवाल मचा हुआ है. मौजूदा मोदी सरकार पर कांग्रेस सवाल उठा रही है. इस मामले पर पहले केंद्र सरकार के मंत्री सफाई दे रहे थे, लेकिन यूपी के मुख्यमंत्री योगी के बाद अब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी सफाई दी है.
कांग्रेस के आरोपों को बताया बेबुनियादी
सीएम शिवराज ने कहा कि ये सब कांग्रेस का इतिहास रहा है और यह कहानी झूठ की बुनियाद पर टिकी है. यह भारत को बदनाम करने की साजिश है. जहां तक पेगासस का मामला है तो इस पूरे मामले का खंडन किया जा चुका है. शिवराज सिंह ने कहा कि जासूसी करने का इतिहास कांग्रेस का रहा है. पूर्व पीएम मनमोहन ने कहा था कि किसी प्राइवेट कंपनी ने फोन टैप करवाए हैं.
सीएम ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
सीएम ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे कहते हैं आलू से सोना बनता है. ऐसे आदमी की फोन टैंपिंग करवा रही है. राहुल गांधी रात में चीन की एंबेसी जाते हैं. मनीशंकर अय्यर पाकिस्तान जाते हैं. यूपीए सरकार ने नौ हजार फोन टैप किए हैं. सीताराम येचुरी जयललिता ने भी आरोप लगाए. समाजवादी पार्टी के तत्कालीन सचिव अमर सिंह ने भी आरोप लगाए थे कि उनके फोन टैप किए जाते हैं.