मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सभी बलात्कारियों को हो फांसी की सजा, न्याय प्रणाली में सुधार की जरूरत: शिवराज - Bhopal News

दुष्कर्म के आरोपियों को कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए. लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस बात पर जोर देते हुए कहा कि न्याय प्रणाली में सुधार की जरुरत है.

Chief Minister Shivraj Singh Chauhan
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Jan 24, 2021, 3:53 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि दुष्कर्म के सभी दोषियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए. प्रदेश में अभी तक सिर्फ नाबालिक के साथ दुराचार करने वालों को फांसी की सजा का प्रावधान है. लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि इसको लेकर न्याय प्रणाली में सुधार की जरूरत है. राजधानी भोपाल में पंख अभियान की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बेटियों की सुरक्षा की दिशा में सिर्फ सरकार नहीं बल्कि पूरे समाज को एकजुट होकर काम करना होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि शौर्य दल की सदस्यों को कटार और लाइसेंस भी दिया जाना चाहिए.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

पंख अभियान के तहत बेटी बचाओ अभियान की नई शुरुआत

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर पंख अभियान की शुरुआत की. पंख अभियान के तहत बालिका सशक्तिकरण के लिए सुरक्षा, जागरूकता, पोषण, जानकारी औऱ स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के लिए काम किया जाएगा. पंखा अभियान महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग और गृह विभाग सहित सभी विभाग मिलकर चलाएंगे. अभियान के तहत किशोरियों का डाटाबेस तैयार किया जाएगा, ताकि उन्हें जरूरी सहयोग प्रदान किया जा सके. पुलिस विभाग की मदद से किशोरियों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा. किशोरियों को अधिकारों के प्रति जागरूक करने जैसे कई कदम उठाए जाएंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने हरदा की शौर्य दल की सदस्यों से वर्चुअल माध्यम से चर्चा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्याय मत सहो, अगर छेड़खानी जैसी घटना होती है तो डरने की नहीं, बल्कि बताने की जरूरत है. सरकार ऐसे बदमाश में धूल में मिटा देगी.

न्याय व्यवस्था में सुधार की जरूरत- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
बेटियों की पढ़ाई और विवाह में पूरी मदद करेगी सरकार

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में बेटियों की पढ़ाई और विवाह में सरकार उनकी पूरी मदद करेगी. सरकार जल्दी ही इस को लेकर एक नई योजना बनाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर प्रदेश में सभी को एक साथ मिलकर काम करने की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि लड़कियों की विवाह की उम्र 21 साल होनी चाहिए. इस पर एक सामाजिक बहस की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जिस तरह की सामग्री परोसी जा रही है, उस पर सेंसरशिप लगाया जाना चाहिए. इसको लेकर केंद्र सरकार भी गंभीरता से विचार कर रही है.

पिछले 8 माह में महिला अपराध में आई कमी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पिछले 8 माह में अपराधियों के विरुद्ध की गई सख्त कार्रवाईयों का परिणाम है कि पिछले 8 माह में महिला अपराधों के मामले में कमी आई है. प्रदेश में बलात्कार के प्रकरणों में 19% भ्रूण हत्या में 20% छेड़खानी के मामलों में 14 फ़ीसदी की कमी आई है. उधर पिछले दिनों कांग्रेस द्वारा प्रदेश में महिला अपराध बढ़ने को लेकर जारी किए गए आंकड़ों पर जो मुख्यमंत्री से सवाल किया गया तो मुख्यमंत्री ने कहा कि एक दूसरे पर सवाल उठाने से इससे कुछ नहीं होगा. महिला अपराध को पूरी तरह से रोक लगाने के लिए सरकार के साथ पूरे समाज को आगे कदम बढ़ाना होगा.

मुख्यमंत्री ने 501 आंगनबाड़ियों का किया लोकार्पण

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम में प्रदेश के 44 जिलों में तैयार की गई 501 आंगनबाड़ियों का वर्चुअल लोकार्पण किया. साथ ही वन स्टॉप सेंटर के नवनिर्मित 12 भवन का भी लोकार्पण किया गया. इसके अलावा प्रदेश की 26000 बालिकाओं को 6. 47 करोड की की छात्रवृत्ति आवंटित की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details