भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दतिया से Vaccination महाअभियान की शुरुआत करेंगे. वे जिले के एक दिवसीय प्रवास पर परासरी आएंगे. यहां वे सबसे सिद्धपीठ पीतांबरा मंदिर जाएंगे. यहां पीतांबरा मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बादवैक्सीनेशन महाअभियान के कार्यक्रम में भाग लेंगे. पहले दिन 7 हजार सेंटर पर 10 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें 35 हजार कर्मचारियों को लगाया गया है.
हर दिन में 10 लाख डोज लगाने का लक्ष्य
इससे पहले रविवार को अपने संबोधन में सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि जनता को सुरक्षित रखना सरकार का काम है और सुरक्षा के लिए वैक्सीनेशन (Vaccination) बहुत जरूरी है. वैक्सीन लगाने से कोरोना नहीं होगा, अगर हो भी गया तो शरीर में उससे लड़ने के लिए रोग प्रतिरोध क्षमता रहेगी, इसलिए प्रदेश सरकार ने वैक्सीनेशन का महाअभियान चलाने का फैसला किया है. सीएम ने कहा कि 21 जून सुबह 10 बजे से वैक्सीनेशन महाअभियान (Vaccination MahaAbhiyan) शुरू हो रहा है. सीएम ने कहा कि वैक्सीनेशन महाअभियान में एक दिन में 10 लाख डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है. जून के अंत तक हर दिन 50 लाख डोज लगाने की कोशिश करेंगे. 1 जुलाई से फिर वैक्सीनेशन महाअभियान चलेगा.
फिर से नहीं लगा सकते लॉकडाउन
सीएम ने कहा कि सितंबर के बाद कभी भी तीसरी लहर आ सकती है इसलिए तैयारी अभी से करना होगी. हम फिर से लॉकडाउन का खतरा नहीं उठा सकते हैं इसलिए जान भी बचेगी और जहांन भी चलेगा. लॉकडाउन लगाने से हर कोई परेशानी में आ जाता है इसलिए मध्य प्रदेश में वो दिन फिर नहीं आने देंगे. इससे बचने के लिए एमपी में पूरी ताकत से टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. सीएम ने इस अभियान में सभी का समर्थन मांगा है.