भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों के साथ कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक की. मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य आग्रह के दौरान शनिवार को भी लॉकडाउन लगाने का सुझाव दिया गया. चर्चा के दौरान लोगों ने सीएम को नाइट कर्फ्यू 12 घंटे का किए जाने का भी सुझाव दिया. साथ ही हफ्ते में दो दिन लॉकडाउन लगाए जाने की बात कही. सीएम आए हुए सुझावों पर बुधवार को फैसला लेंगे.
36000 बिस्तर बढ़ाने के निर्देश
बता दें कि, मिंटो हॉल में 24 घंटे के स्वास्थ्य आग्रह के दौरान सीएम ने करीब ढाई घंटे तक अधिकारियों के साथ बैठक की. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन जिलों में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, वहां बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जाए. उन्होंने अस्पतालों में 36000 बिस्तर बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.
कोरोना को 'लॉक' करने की तैयारी! लॉकडाउन पर सीएम लेंगे फैसला - कोरोना वायरस के मामले
प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं, जिसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गंभीरता से लिया है. ऐसे में मुख्यमंत्री ने कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक की.
MP Corona case: 3722 नए मामलों के साथ कोरोना विस्फोट, 18 मरीजों की मौत
कड़े फैसले लागू करने का वक्त
समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना को लेकर कई लोगों से फीडबैक लिए हैं. इसके साथ ही अलग-अलग संगठनों और प्रदेश के कई लोगों से चर्चा की गई है. उन्होंने कहा कि कोरोना से सरकार और प्रशासन अकेले नहीं निपट सकते, लोगों का सहयोग जरूरी है. उसको लेकर बेहद गंभीरता से सोचने की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अप्रैल माह बेहद चुनौतीपूर्ण है. इसको देखते हुए कड़े फैसले लागू करने का वक्त है. ऐसे में बुधवार को अधिकारियों से चर्चा के बाद महत्वपूर्ण और कड़े फैसले लिए जाएंगे.