मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम ने एक साल में लगाए 400 पौधे, कांग्रेस का तंज- काश! पेड़ लगाने वाले प्रदेश के जंगल को बचा पाते - CM Shivraj singh Chauhan

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पौधारोपण अभियान का 19 फरवरी को एक साल हो रहा है. इसे लेकर सीएम ने जहां आत्मसंतुष्टि की बात कही. वहीं कांग्रेस ने इस अभियान को लेकर सीएम शिवराज पर तंज कसा है. (Plantation campaign of CM Shivraj)

Plantation campaign of CM Shivraj
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पौधारोपण अभियान

By

Published : Feb 18, 2022, 3:32 PM IST

Updated : Feb 18, 2022, 4:27 PM IST

भोपाल। मुख्ममंत्री शिवराज के पौधरोपण अभियान का 19 फरवरी को एक साल हो जाएगा. सिंह सीएम शिवराज ने साल भर में 400 से ज्यादा पौधे लगाए हैं. सीएम ने 19 फरवरी 2021 को अमरकंटक से पौधा लगाकर इस अभियान की शुरुआत की थी, हालांकि पौधे लगाने को लेकर शिवराज विपक्ष के निशाने पर भी रहे. बरसात में छाता लगाकर पौधा लगाया जिसे लेकर सोशल मीडिया में काफी चर्चा रही.

अमरकंटक से सीएम ने शुरू किया था अभियान
कहा जा रहा है कि विशेष अनुष्ठान के तहत शिवराज सिंह ने रोज एक पौधा लगाने का संकल्प लिया है. बीजेपी सरकार का हारना और उसके बाद सिंधिया के सहारे फिर से बीजेपी का सत्ता में आना और फिर शिवराज सिंह का मुख्यमंत्री बनना, इन सब समीकरणों के चलते मुख्यमंत्री ने तभी संकल्प लिया था कि वो रोज एक पौधा लगाएंगे. शिवराज सिंह चौहान ने एक साल में 400 से ज्यादा पौधे लगाएं हैं. सीएम जहां भी जाते हैं वहां वो पौधा रोपण करते हैं. अभियान को लेकर सीएम ने कहा कि मेरा मन आत्मसंतोष से भरा हुआ है, अगले साल भी ये जारी रहेगा.

पौधारोपण को लेकर कांग्रेस का तंज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल के स्मार्ट पार्क में रोज एक पौधा लगाते हैं. गर्मियों के दिन पौधों को कपड़ों से ढककर रखे जाने का मामला भी खूब उछला था. कांग्रेस ने तंज कसा कि काश, मामा प्रदेश के जंगलों को भी उनके नेताओं से बचा पाते. कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद सलूजा ने सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि जिस मध्य प्रदेश में एक दिन में 6.5 करोड़ पौधे लगाने का महाघोटाले भाजपा सरकार में हुआ था, उम्मीद है कि वहां ये 365 पौधे कुछ तो भरपाई करेंगे.

Narmada Expressway Project: नर्मदा एक्सप्रेस वे को मंजूरी, प्रदेश के कौन से जिलों को मिलेगा फायदा, पढ़िये यहां

पौधरोपण करने वालों को मिलता है पुरस्कार
पौधारोपण अभियान के तहत, वायुदूत ऐप के जरिए लगातार 30 दिनों तक पौधों की देखभाल करने वाली तस्वीर अपलोड किए जाने के बाद मुख्यमंत्री द्वारा प्रत्येक जिले के चुने हुए कुछ प्रतियोगियों को विजेता घोषित कर पुरस्कृत किया जाता है. इस अभियान की सफलता का अंदाज़ा, इसी बात से लगाया जा सकता है कि बड़ी संख्या में प्रदेश के नागरिक अंकुर मित्र बनकर प्रदेश भर में पौधे लगा रहे हैं.

(Plantation campaign of CM Shivraj) (one year of Plantation campaign)

Last Updated : Feb 18, 2022, 4:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details