भोपालःमुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने लगातार हो रही घरेलू हिंसा को लेकर नाराजगी जताई है. मंत्रालय में हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने साफ निर्देश दिए कि पत्नी के हाथ काट देना कोई मामूली अपराध नहीं है. इसमें 307 जैसी धाराएं लगानी चाहिए. उन्होंने कहा कि अक्सर देखने में आता है कि पति-पत्नी के आपसी झगड़े को मानकर ढिलाई बरती जाती है लेकिन ऐसे अपराध जघन्य अपराधों की श्रेणी में आना चाहिए. इन पर सजा का कड़ा प्रावधान करने का कानून बनाना होगा.
पिछले 15 दिन में हुईं तीन घटनाएं
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद गृह विभाग ने कानून में कड़े प्रावधानों की तैयारी शुरू कर दी है. सीएम ने कहा कि यह साधारण नहीं भयंकर अपराध है. मैं चाहता हूं कि घरेलू हिंसा के खिलाफ जनजागरण अभियान चले और नया कानून बने.